Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानसीमेंट दुकानदार पर चाकू से हमला, पैसे छीना व कार भी तोड़ी

सीमेंट दुकानदार पर चाकू से हमला, पैसे छीना व कार भी तोड़ी

मुफस्सिल थाना के दौलतपुर की बुधवार की घटना

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस


आरा। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर में बुधवार की दोपहर एक सीमेंट दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस दौरान दुकान के गल्ले से 42 हजार रुपये छीन लिये गये। इसका विरोध करने पर सर पर चाकू से हमला कर दिया गया। पिस्टल के बट से पिटाई भी की गयी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इस दौरान उनकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी।

इस संबंध में शहर के मदन जी हाता के रहने वाले सीमेंट दुकानदार संजीत कुमार मिश्रा द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है, उसमें सुनील राम व उसके भाई बावन राम सहित अन्य पर आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि बुधवार को उनकी सीमेंट की रेक आयी थी। वह दोपहर में गाड़ी से सीमेंट अनलोड करवा रहे थे। तभी सुनील राम व बावन राम चाकू लेकर आ धमके और उनकी दुकान के गल्ले से 42 हजार रुपये निकाल भागने लगे। इस पर उन्होंने पीछा कर बावन राम को पकड़ लिया। तभी उनपर चाकू से हमला कर दिया गया। इसमें उनका सर फट गया और वह गिर पड़े। इस दौरान उनको पिस्टल के बट और लात व घुसों से भी पीटा गया। बाद में कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisment -

Most Popular