Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराआजादी के जश्न में बच्चों ने प्रस्तुत की शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा...

आजादी के जश्न में बच्चों ने प्रस्तुत की शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवनी पर आधारित लघु नाटिका

Vikram Batra Biography: इस लघु नाटिका को प्रस्तुत कर सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया।

Vikram Batra Biography: इस लघु नाटिका को प्रस्तुत कर सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया।

  • हाइलाइट : Vikram Batra Biography
    • बच्चों में संस्कार व संस्कृति के साथ देश प्रेम की भावना जागृत करें-अर्चना सिंह
    • छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया
    • संभावना आवासीय उवि तथा संभावना पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मना

आरा। शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शान्ति स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, तथा मौलाबाग स्थित ‘शारदा स्मृति’ सम्भावना पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह पूर्वक ध्वजारोहन किया गया। विद्यालय के दोनों शाखाओं में प्राचार्या डाॅ. अर्चना सिंह ने ध्वजारोहन किया तथा राष्ट्रीय ध्वज की सलामी दी।

jhuniya
Abhay
diwali

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्राचार्या डाॕ. अर्चना सिंह ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहा है, लेकिन आज हमारे समाज में नैतिक मूल्यों की कमी दिख रही है। छात्र-छात्राओं में संस्कार और संस्कृति के विकास के साथ-साथ देश प्रेम की भावना को भी जागृत करना होगा, उन्होनें अभिभावकों और समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया की सिर्फ बेटियाँ ही नहीं बल्कि बेटों पर भी नजर रखें।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

अतिथि बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव भाई ब्रहमेश्वर ने अपने संबोधन में कहा की संस्कार एवं सस्कृति के साथ छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ते हुए समाज एवं देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक डाॕ. कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि आज का दिन शहीदों को नमन करने का दिन है। आज देश के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यो को याद करने का दिन है। उन्होनें छात्र-छात्राओं से कहा की आप वैसे नागरिक बने, जो देश के विकास के काम आ सके।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट ने आर्कषक परेड प्रस्तुत किया। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान, समुह देश भक्ति गीत और नृत्य तथा हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत में सारर्गमीत भाषण भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य आकर्षण कक्षा XI के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शहीद स्व. कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवनी पर आधारित लघु नाटिका फौजी की कहानी रहा।

इस लघु नाटिका को प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया। लघु नाटिका को प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम क्रमशः रोमा ओझा, जहान्वी सिंह, साम्भवी, भास्कर राज, प्रियांशु चौबे, विकास कुमार, पियुष मिश्रा, नेहाल कुमार, आदित्या कुमार, रौनक सिंह तथा प्रियांशु कुमार है।

संचालन वरिय शिक्षक अरविन्द ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य शाखा में उप-प्राचार्य ऋषिकेश ओझा व शिशु शाखा में प्रभारी दीपेश कुमार ने किया। मंच परिकल्पना तथा रूप सज्जा कला शिक्षक संजीव सिन्हा तथा विष्णु शंकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ के साथ किया गया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!