Thursday, March 23, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारदानापुर से बक्सर तक चलायी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन

दानापुर से बक्सर तक चलायी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन

अगले आदेश तक जारी रहेगा परिचालन

अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओ ने रखा वट सावित्री का व्रत

पटना (कृष्ण कुमार)। बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिकों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा आज से दानापुर और बक्सर के बीच प्रतिदिन 02 श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसका परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। यह स्पेशल ट्रेन बक्सर और दानापुर के बीच आरा स्टेशन पर रूकेगी। 03218 बक्सर-दानापुर श्रमिक स्पेशल प्रतिदिन बक्सर से 09 बजे खुलेगी तथा 10 बजे आरा स्टेशन पर रूकते हुए 11 बजे दानापुर पहुंचेगी। यहां से वापसी में 03217 दानापुर-बक्सर श्रमिक स्पेशल दानापुर से 12 बजे खुलकर 12.45 बजे आरा तथा अपराहृन 2 बजे बक्सर पहूंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 03252 बक्सर-दानापुर श्रमिक स्पेशल बक्सर से 15.00 बजे खुलकर 16.00 बजे आरा तथा 17.00 अजे दानापुर पहुंचेगी। पुनः 03251 स्पेशल दानापुर से 18.00 बजे खुलकर 18.45 बजे आरा तथा 20.00 बजे बक्सर पहुंचेगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी।

ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर निवासी युवक घायल, पटना रेफर

- Advertisment -
Ravi Yadav
Ravi Yadav
khabreapki
खबरे आपकी

Most Popular