Tuesday, September 26, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedश्री दिगंबर जैन समाज ने जरूरतमंदों के बीच बांटे भोजन के पैकेट

श्री दिगंबर जैन समाज ने जरूरतमंदों के बीच बांटे भोजन के पैकेट

विगत चार दिनों से चलाया जा रहा अभियान

बिहार।आरा। श्री दिगम्बर जैन समाज आरा के कर्मठ कोरोना योद्धाओं द्वारा रविवार को लगातार चौथे दिन असहायों और जरूरतमंदों के मध्य भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। जैन समाज ने खुले हाथों से अभियान को सफल बनाया है और 4 सौ जरुरतमंदो को भोजन का पैकेट प्रदान किया।

समाज के लोगो ने कहा कि आगामी 3 मई तक वितरण कार्यक्रम चलेगा। रविवार को आरा शहर के टाउन थाना रोड, पकड़ी, पुरानी पुलिस लाइन, धरहरा, बस स्टैंड, शिवगंज होते हुए गोढ़ना रोड तक भोजन वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी सुनील कुमार जैन उर्फ आशु बाबू, कमल कुमार जैन, सुबीर चन्द्र जैन, नीरज किशोर जैन, शैलेश कुमार जैन, हर्ष चन्द्र जैन, निखिल जैन रहे।

अन्य सहयोगी में संचित जैन, अंकुर जैन, बिकेश अग्रवाल, दिपक अग्रवाल, सुनील चन्द्र जैन, चंद्राभ जैन, प्रकाश चन्द्र जैन, सोनू जैन, रवि चन्द्र अग्रवाल, विनोद तथा अजय कुमार जैन उर्फ अज्जू (पारस कैटरर,आरा) है। यह जानकारी दिगम्बर जैन समाज, आरा के प्रवक्ता डाॅ. संगम प्रसून जैन ने दी।

रिपोर्टः मो. वसीम

- Advertisment -

Most Popular