Monday, February 24, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभाई के साथ दवा लेने रोहतास जा रही बहन की सडक हादसे...

भाई के साथ दवा लेने रोहतास जा रही बहन की सडक हादसे में मौत

भाई के साथ दवा लेने रोहतास जा रही बहन की सडक हादसे में मौत
बोलेरो ने बाइक सवार सगे भाई-बहन को रौंदा, घटनास्थल पर बहन ने तोडा दम
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
तरारी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित राइस मिल के समीप दीवार की देर शाम घटी घटना

आरा। भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर राइस मिल के समीप रविवार की देर शाम अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार सगे भाई-बहन को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा भाई आंशिक रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतका तरारी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव वार्ड नंबर-6 निवासी राजेश ठाकुर की 46 वर्षीया पत्नी राजकुमारी देवी है। इधर, मृतका के भतीजे पप्पू ठाकुर ने बताया कि रविवार की शाम वह अपने भाई संजय कुमार के साथ बाइक पर पीछे बैठकर दवा लेने रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज जा रही थी। उसी बीच हरदिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर राइस मिल के समीप पीछे से आ रही बोलेरो ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। जिससे राजकुमारी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा उनका भाई संजय कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular