Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में हथियार और गोलियों की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर में हथियार और गोलियों की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

Aram Smuggler arrested/Bihar/Ara: बिहार एसटीएफ और आरा रेल पुलिस की ओर से हथियार तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार की सुबह आरा रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस से हथियार और गोलियों की बड़ी खेप के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से एक पिस्टल, दो रेगुलर रिवाल्वर (बेबेली स्कॉट), .38 की दो सौ गोलियां, दो मैगजीन और दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं। पकड़े गये तस्करों में यूपी के देवरिया जिले के डेहरी सतरांव गांव निवासी हरेराम कुमार और बरेली के महाराजगंज थाने के चंद्रपुर निवासी सुमित सिंह शामिल हैं।

Republic Day
Republic Day

बताया जा रहा है कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दिल्ली से श्रमजीवी एक्सप्रेस से हथियार की खेप दिल्ली ले आरा लायी जा रही है। इस पर एसटीएफ ने जीआरपी के साथ आरा रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाया। दोनों तस्करों को श्रमजीवी एक्सप्रेस की एसी बोगी बी-वन से गिरफ्तार (Aram Smuggler arrested) कर लिया गया। तलाशी के दौरान बैग से हथियार और गोलियां बरामद की गयीं। टीम में एसटीएफ के अफसरों व जवानों के साथ आरा जीआरपी इंचार्ज पंकज कुमार दास भी शामिल थे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

रेल पुलिस के अनुसार हथियार और गोलियों की खेप भोजपुर के बिहिया इलाके के एक गांव के किसी युवक को की जानी थी। इसके लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ में कुछ तस्करों की ओर से दोनों को हथियार और गोलियां उपलब्ध करायी गयी थीं। इसके बाद दोनों बहादुरगढ़ से दिल्ली पहुंचे। वहां से दोनों श्रमजीवी एक्सप्रेस से आरा आ रहे थे।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों ने यह बात स्वीकार कर ली है। बहरहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है। पुलिस बिहिया इलाके के युवक की भी पहचान और धरकपड़ में जुटी है। इस संबंध में दोनों तस्करों के खिलाफ आरा रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular