Saturday, April 1, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर- मवेशी के लिये भूसा निकाल रहे युवक को सांप ने डंसा-...

भोजपुर- मवेशी के लिये भूसा निकाल रहे युवक को सांप ने डंसा- मौत

कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पूर्वी गुंडी गांव में शनिवार की घटना

शव का आरा सदर अस्पताल में करवाया गया पोस्टमार्टम

माँ के साथ आया किशोर पिछले साल अक्टूबर माह में अपने माँ से बिछड़ गया था

आरा (मो. वसीम)। भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पूर्वी गुंडी गांव शनिवार की शाम विषैले सांप के डंसने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक मिश्री राम का पुत्र भगवान राम है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर वह अपने घर में मवेशी के लिए भूसा निकाल रहा था। इसी बीच विषैले सांप ने उसे डंस लिया। इसके बाद परिजन झाड़-फूंक के लिये यूपी के अमवा सत्ती माई स्थान लेकर चले गये। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

कहाः मजदूरों का अपमान नहीं सहेगा बिहार, बदलेंगे बिहार, बदलेंगे गरीब विरोधी सरकार

शव का आरा सदर अस्पताल में करवाया गया पोस्टमार्टम

उसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले आये और इसकी सूचना पुलिस दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जाता है कि मृत युव तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके घर में पत्नी संझारो देवी, चार पुत्र जीतेंद्र राम, रवि राम, पवन राम, दीपू राम, व तीन पुत्री रेखा देवी, रेणु देवी व रिंकू कुमारी है। घटना के बाद तक के घर में कोहराम मच गया है।

Relatives-brought-to-hospital.jpg

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

भाकपा माले एमपी बाग, गोला मोहल्ला एरिया कमेटी के द्वारा एमपी बाग में धरना देकर मनाया गया विश्वासघात और धिक्कार दिवस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular