Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभोजपुर में पेड़ से लटका हुआ मिला टेम्पू चालक का शव

भोजपुर में पेड़ से लटका हुआ मिला टेम्पू चालक का शव

Sonvarsha Karnamepur आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला के शाहपुर थाना अंतर्गत कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के इमिलिया घाट के समीप मंगलवार की सुबह बबूल के पेड़ से लटका हुआ टेम्पू चालक का शव मिला। इसकी सूचना फैलते ही आस – पास के इलाकों में सनसनी मच गई। मृतक सोनवर्षा गांव दशरथ यादव का पुत्र पिंटू यादव उर्फ छोटक(24) यादव बताया जा रहा है।

वही घटना की सूचना मिलते ही Sonvarsha Karnamepur ओपी प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ओपी प्रभारी ने आसपास के लोगो से घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव के पेड़ से उतरवाया गया। जिसके बाद शव अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

बताया जा रहा है की मृतक अविवाहित था, और दूसरों का टेम्पू चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। मृतक दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। बहनों की शादी हो चुकी है। जबकि बड़ा भाई मानसिक रूप से कमजोर तथा अविवाहित है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!