Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurबहोरनपुर ओपी थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

बहोरनपुर ओपी थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

Bahoranpur OP police station: भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बहोरनपुर ओपी थाने का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्राइम कंट्रोल से लेकर अपराधियों व वांछितों की गिरफ्तारी तक पर चर्चा की गयी। एसपी की ओर से थानाध्यक्ष को लंबित कांडों का समय पर निष्पादन करने का टास्क दिया। साथ ही साक्ष्य और तकनीक पर आधारित अनुसंधान पर जोर दिया। ताकि अपराधियों को मुक्कमल सजा मिल सके।

भोजपुर एसपी ने क्षेत्र में रात्रि गश्ती तेज करने, वारंटी को गिरफ्तारी और कुकी-जब्ती सहित कई अन्य बिंदुओं को लेकर भी निर्देश दिया। अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने के साथ नियमित वाहन चेकिंग को लेकर भी थानाध्यक्षों को टास्क दिया गया। मौके पर Bahoranpur OP police station थानाध्यक्ष ओपी इंचार्ज अभय शंकर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular