Puja Pandals: भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज द्वारा रविवार की देर रात आरा शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया
- हाइलाइट:Puja Pandals
- शहर के पूजा पंडालो का एसपी ने किया निरीक्षण
- ड्यूटीरत पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिया दिशा-निर्देश
आरा। पुलिस अधीक्षक राज द्वारा रविवार की देर रात आरा शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया उन्होंने शहर के मौलाबाग, सिंडिकेट, गोपाली चौक एवं गोला रोड सहित शहर में मौजूद सभी पूजा पंडाल का जायजा लिया। उन्होंने पूजा समितियो के सदस्यों से संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
इसके अलावे उन्होंने दुर्गा पूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लिया। इसे लेकर शहरी क्षेत्र के पूजा पंडाल एवं अन्य जगहों पर ड्यूटी तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच हड़कंप मची रही।



