Bhojpur SP Vinay Tiwari-पुलिस की पेट्रोलिंग, वाहन चेकिंग और इलाके का लिया जायजा
खबरे आपकी आरा। भोजपुर के नये एसपी शहर के बाद शुक्रवार को जिले के ग्रामीण इलाके की विधि-व्यवस्था का नब्ज टटोलने निकले। इस दौरान एसपी ने ग्रामीण इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग और वाहन चेकिंग का हाल जाना। साथ ही अफसरों से उन इलाकों की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं से इलाके का मिजाज को भी भांपने की कोशिश की।
पढ़ें- शिक्षा के जरिए ही जनसंख्या-नियंत्रण संभव,कानून लाकर तो हम बागी तैयार कर बैठेंगे
इस दौरान Bhojpur SP Vinay Tiwari ने अफसरों को निर्देश भी दिया। नियमित और सख्ती से वाहन चेकिंग करने की हिदायत दी। साथ ही लगातार पेट्रोलिंग करने और हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया। कहा कि हर हाल में सड़क पर पुलिस की सक्रियता दिखनी चाहिये। ताकि अपराधियों में पुलिस का भय रहे।
पढ़ें- कांग्रेस नेता की गैस एजेंसी से दिनदहाडे़ डेढ़ लाख की लूट-चार से पांच राउंड फायरिंग
कोईलवर में दिनदहाडे़ गैस एजेंसी से लूट के बाद एसपी के क्षेत्र भ्रमण को लेकर चर्चा तेज है। भोजपुर में योगदान करने के बाद एसपी विनय तिवारी पहली बार ग्रामीण इलाके का हाल जानने निकले हैं।
बता दें कि एसपी ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर जायजा लिया था। एसपी देर शाम तक जिले के विभिन्न इलाकों का जायजा लेते रहे। एसपी के जिले में निकलने की सूचना से अफसरों में हड़कंप मचा रहा। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि ग्रामीण इलाके का जायजा लेने निकले थे।
पढ़ें- आरा शहर के विष्णु नगर से एक जून को अगवा की गयी थी फौजी की बेटी-पुलिस तफ्तीश