Special Cell of Delhi Police: यूएपीए मामले में पूछताछ करने आयी थी दिल्ली की स्पेशल सेल की पुलिस
पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने बांड भरवा दोनों को छोड़ा
Bihar/Ara खबरे आपकी: दिल्ली के विस्फोटक अधिनियम आर्म्स एक्ट और यूएपीए संबंधित एक केस में पूछताछ करने दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस आरा रविवार को आरा पहुंची। उस दौरान दिल्ली पुलिस की टीम द्वारा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो लड़कों से घंटों पूछताछ की गयी। उसके बाद बांड पर पुलिस द्वारा दोनों को छोड़ दिया गया। दिल्ली पुलिस की ओर से संदेह के आधार पर दोनों से पूछताछ किये जाने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली की स्पेशल सेल की पुलिस रविवार की सुबह करीब सात बजे आरा पहुंची। टीम में एक इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के कुछ अफसर सहित कुछ जवान भी शामिल थे। उसके बाद नगर थाना पुलिस की मदद से पहले ही चिन्हित अबरपुर और दूध कटोरा मोहल्ले के रहने वाले दो युवकों को पकड़ कर थाने लाया गया। उसके बाद दोनों से पूछताछ की गयी।
नगर थाने की पुलिस के अनुसार दिल्ली के एक थाने में अंडर सेक्शन 25 आर्म्स एक्ट, 5 एक्पोलिसब एक्ट, 15/16/17/18/20 यूएपीए के तहत कांड संख्या 11/23 के तहत केस दर्ज है। उसी मामले में संदेह के आधार पर दिल्ली पुलिस (Special Cell of Delhi Police) पूछताछ करने आरा आयी थी। दो लड़कों से पूछताछ की गयी और उसके बाद बांड पर छोड़ दिया गया।