Friday, December 27, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानचोरी गये पांच मॉनिटर, तीन यूपीएस सहित अन्य सामान बरामद, चार भेजे...

चोरी गये पांच मॉनिटर, तीन यूपीएस सहित अन्य सामान बरामद, चार भेजे गये जेल

बिहार।आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर सनदियां मोड़ स्थित कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र से चोरी के मामले में पुलिस को अच्छी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांच मॉनिटर, तीन यूपीएस, चार सीपीयू व तीन बोर्ड बरामद कर ली है। इस मामले में चार चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है।

इनमें रामपुर सनदियां गांव निवासी पंकज यादव, देवेंद्र कुमार, रवि शर्मा और आरा नगर थाना क्षेत्र के रघुटोला निवासी लल्लू यादव शामिल हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया। बता दें कि शुक्रवार की रात चोरों ने शिक्षा केंद्र का ताला तोड़ छह कम्प्यूटर सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी थी। शनिवार को मामला सामने आने के बाद थी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस चोरों की धरपकड़ व सामान बरामदगी में जुट गयी थी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular