Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeकरियरबोर्ड रिजल्ट्सदिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल कुल्हडिया के विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवीं में शत-प्रतिशत...

दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल कुल्हडिया के विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवीं में शत-प्रतिशत रिजल्ट देकर लहराया परचम

विद्यालय की छात्रा ऋचा तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया

निदेशक जयंत कुमार सिंह ने विधार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए दी बधाई

Republic Day
Republic Day

आरा (मो. वसीम)। भोजपुर के कुल्हड़िया स्थित दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवीं में शत-प्रतिशत रिजल्ट लाकर विद्यालय व जिलें का मान बढ़ाया। विद्यालय की छात्रा ऋचा तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हुए स्कूल को गौरवान्वित किया है। साथ ही 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 73 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। जिसमें धनंजय कुमार 91 प्रतिशत, अमृता कुमारी 90.8 प्रतिशत, रिया भट्ट, कौशल विश्वास, श्याम कुमार गुप्ता, अमन कुमार, मेहुल कुमार, सिद्धांत दुबे, साक्षी स्वराज, आशुतोष कुमार, विकास कुमार, प्रिया कुमारी एवं अन्य ने प्राप्त किया। निदेशक जयंत कुमार सिंह ने विधार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही अभिभावकों के प्रति अभार व्यक्त किया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भोजपुर: किसान के पोते ने पाया 97.7 और पोती ने 86 प्रतिशत अंक

ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी रिचा तिवारी के घर आई ढेरों खुशियां

सीबीएसई दसवी की परीक्षा में लाया 98 प्रतिशत अंक

आरा। जिले के कुल्ड़िहया स्थित दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल की छात्रा ऋचा तिवारी ग्रामीण परिवेश में पली बढी एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है। उसके पिता संतोष तिवारी सूरत में प्राइवेट जॉब करते हैं। वे परिवार का किसी तरह भरण पोषण कर अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश में लगे रहते हैं।

राज्य के नियम कानून से ऊपर है जगदीशपुर नगर पंचायत-रंजीत राज

ऋचा कोइलवर प्रखंड क्षेत्र के परमानपुर गांव की रहने वाली है। जहां से यह स्कूल नजदीक है, जिसमें वह पढ़ती है। संतोष तिवारी के एक बेटा और एक बेटी है। जिसमें बेटी ऋचा बड़ी है। बेटा रोहित तिवारी छोटा है। पिता का अरमान है कि बेटा-बेटी पढ़कर अपना उज्जवल भविष्य बनाएं। ऋचा के पिता संतोष तिवारी फिलवक्त सूरत में है तथा उनको आज के दिन अपने परिवार के साथ नही रहने का गम है। लेकिन बेटी के अच्छे नंबरों से पास होने की ज्यादा खुशी है। उन्होंने स्कूल के निदेशक व शिक्षकों का दिल से धन्यवाद किया। जिनके कारण आज बेटी सुनहरे भविष्य की तरफ अग्रसर है।

जमीन के विवाद में विधायक एवं पूर्व विधायक आमने सामने

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular