Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsझूठ बोलने के मामले में PM से आगे है आरा के भाजपा...

झूठ बोलने के मामले में PM से आगे है आरा के भाजपा सांसद- सुदामा प्रसाद

Sudama Prasad - Arrah: आरा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी कॉ सुदामा प्रसाद ने शाहपुर विधायक राहुल तिवारी के साथ दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क

Sudama Prasad – Arrah: आरा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी कॉ सुदामा प्रसाद ने शाहपुर विधायक राहुल तिवारी के साथ दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क

  • हाइलाइट : Sudama Prasad – Arrah
    • भाजपा संसद द्वारा सोशल मिडिया पर जारी रिपोर्ट कार्ड झूठ का पुलिंदा है- सुदामा प्रसाद
    • शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने सुदामा प्रसाद को विजयी बनाने का आह्वान किया

आरा/शाहपुर: इंडिया गठबन्धन के आरा लोकसभा से प्रत्याशी कॉ सुदामा प्रसाद ने शाहपुर विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी के साथ प्रखंड के दामोदरपुर, बहोरनपुर, जवैनिया, चमरपुर , लक्षुटोला, गौरा, कर्जा , चारघाट, बेलवानिया, खरौनी, कल्याणपुर, कटेया, घाघा समेत दर्जनों गांवों में जनता से संवाद किया और अपने लिए समर्थन मांगा। कार्यकर्ताओं ने जगह जगह फूल माला से स्वागत किया।

BK

उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कॉ सुदामा प्रसाद ने कहा कि भारी जनदबाव के बाद भाजपा-सांसद मंत्री द्वारा सोशल मिडिया पर जारी रिपोर्ट कार्ड झूठ का पुलिंदा है। झूठ बोलने के मामले में वे प्रधानमंत्री मोदी को भी पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के दावों की हवा निकल जाने के बाद अब वे अब भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और दुनिया में पहले स्थान पर पहुंचा देने के झूठे सपने दिखा रहे हैं।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सुदामा प्रसाद ने कहा कि मोदी शासन के दस साल देश में तबाही व बर्बादी के साल रहे। देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके सांसद की विदाई तय कर दी है। भारी बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। वही जनसंपर्क के दौरान शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने 1 जून को ईवीएम के तीसरे नम्बर पर मौजूद झंडे पर तीन तारा पर बटन दबाकर सुदामा प्रसाद को विजयी बनाने का आह्वान किया।

जनसंपर्क के दौरान भाकपा (माले) केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉ अभ्युदय, शाहपुर विधानसभा प्रभारी अयोध्या सिंह, अधिवक्ता बृंदा यादव, बूटेश्वर यादव, शिवपरसन्न यादव, हरेंद्र सिंह, उत्तराखण्ड के माले नेता आनंद नेगी, आप नेता पवन गुप्ता, दामोदरपुर मुखिया सुभाष चौधरी, मुराद हुसैन, मुखिया बीरबल सिंह, मुखिया बलिराम यादव, मदन यादव, राजेंद्र राम, शिव कुमार साह, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष भाई ब्रह्मेश्वर यादव, जयप्रकाश कुशवाहा,प्रो सच्चितानंद सिंह, डॉ रामाशीष सिंह, शिव कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में इंडिया गठबन्धन के नेता कार्यकर्त्ता शामिल रहें।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular