Sudi samaz: आरा शहर के होटल आरा ग्रांड में बुधवार को अखिल भारतीय सूढी (वैश्य) संगठन की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सूढी़ समाज के कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
- हाइलाइट्स: Sudi samaz
- अखिल भारतीय (सूढ़ी) वैश्य संगठन के जिलाध्यक्ष बने आलोक अंजन
- शहर के होटल आरा ग्रांड में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन की हुई बैठक
- आगामी 8 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित होगा अखिल भारतीय सूढ़ी वैश्य महासम्मेलन
- सूढ़ी जाति को अति पिछड़ा में शामिल करने तथा राजनीतिक दावेदारी को लेकर आयोजित होगा महासम्मेलन
Sudi samaz आरा: शहर के होटल आरा ग्रांड में बुधवार को अखिल भारतीय सूढी (वैश्य) संगठन की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सूढी़ समाज के कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन के बिहार संयोजक डॉ. वरुण कुमार, कोषाध्यक्ष विष्णु महतो, पटना प्रमंडल के संयोजक राजेश कुमार, सीतामढ़ी के जिला संयोजक नवल किशोर पटना, प्रमंडल के सह संयोजक मनीष कुमार, भोजपुर के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, कोषाध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद एवं प्रदेश नेता राममूर्ति प्रसाद उपस्थित रहें।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सूढ़ी जाति को अति पिछड़ा में शामिल करने तथा बिहार में अपनी राजनीतिक दावेदारी मजबूत करने के उद्देश्य से आगामी 8 जून को पटना के बापू सभागार में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) समाज का महासम्मेलन होगा, जिसमें पूरे प्रदेश के सूढ़ी समाज के लोग एकत्रित होंगे और अपनी एकजूटता का प्रदर्शन करेंगे। इस महासम्मेलन की तैयारी की कड़ी में बुधवार को होटल आरा में बैठक किया गया।
इस दौरान सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया। नई कमेटी में शहर के बांसटाल निवासी आलोक अंजन को अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन का जिलाध्यक्ष बनाया गया। वहीं सोनू गुप्ता (संदेश), राजेश प्रसाद गुप्ता (फतेहपुर), अजीत कुमार मुन्ना (नवादा), अजय कुमार गुप्ता (नवादा), शुभम् कुमार (करमन टोला)को उपाध्यक्ष, कृष्ण मुरारी प्रसाद (आरा, नवादा) को सचिव, अमित कुमार (कुल्हड़िया) को सह सचिव, नवल किशोर प्रसाद (नवादा) को कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार (वलीगंज) को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। संरक्षक मंडल में राम मूर्ति प्रसाद (बहियारा), अजय कुमार साह (डीटी रोड आरा), राजेंद्र प्रसाद (तरी मोहल्ला), राज कुमार प्रसाद (नवादा), राज कुमार (महादेवा) एवं श्रीराम प्रसाद (सरैंया), नर्वदेश्वर प्रसाद उर्फ दीपू जी (नवादा), निर्मल प्रसाद (रामगढिया), निर्मल कुमार (महादेवा) हैं।सलाहाकार समिति में प्रशांत कुमार उर्फ बंटी (एमपी बाग), अजय आकाश (पुरानी पुलिस लाइन), आलोक रंजन (हॉस्पिटल रोड), राजू साह, संजय कुमार (एमपी बाग) नियुक्त हुए ।
अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष आलोक अंजन ने कहा कि सूढ़ी समाज के लोग इधर-उधर बिखर गए थे, उन्हें एकजुट करने का यह प्रयास है। उन्होंने कहा कि हम पूरी मजबूती के साथ सूढ़ी समाज को एकत्रित कर एक नया मुकाम हासिल करेगें तथा अपनी मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे। आने वाले समय में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन में युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, इसको लेकर युवाओं एवं महिलाओं की कमेटी बनाई जाएगी।