Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर से अगवा सुपौल डायल -112 के चालक की हत्या, वैशाली के...

भोजपुर से अगवा सुपौल डायल -112 के चालक की हत्या, वैशाली के लॉज मालिक सहित दो गिरफ्तार

सुपौल जिले के डायल -112 सेवा में चालक के पद पर तैनात भोजपुर के गजराजगंज थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी राजेश कुमार की वैशाली में हत्या कर दी गई है।

Dial-112 Driver Murder: सुपौल जिले के डायल -112 सेवा में चालक के पद पर तैनात भोजपुर के गजराजगंज थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी राजेश कुमार की वैशाली में हत्या कर दी गई है।

  • हाइलाइट : Dial-112 Driver Murder का हुआ खुलासा
    • घर से फोन कर बुलाने के बाद महनार के एक लॉज में की गयी हत्या, गंगा में फेंका गया शव
    • तकनीकी और वैज्ञानिक सूत्रों के जरिए अपराध कर्मियों तक पहुंचने में सफल रही पुलिस
  • गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चालक की मारुति कार और एक मोबाइल बरामद
    • एएसपी बोले: हत्या में सात से आठ अपराधियों की संलिप्तता, अन्य की तलाश
    • परिजन बोले: चार मई को सुपौल जाने के दौरान कार सहित गायब था चालक सिपाही

Dial-112 Driver Murder आरा: सुपौल जिले के डायल -112 सेवा में चालक के पद पर तैनात भोजपुर के गजराजगंज थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी राजेश कुमार की वैशाली में हत्या कर दी गई है। सुपौल जाने के दौरान वह चार मई से लापता थे। घर से फोन पर बुलाने के बाद महनार के एक लॉज में उनकी हत्या की गयी। उसके बाद शव को चकासो घाट के समीप गंगा नदी में फेंक दिया गया है। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए लॉज मालिक सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

इनमें महनार थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव निवासी कृष्ण कुमार और विनय कुमार मिश्रा शामिल हैं। इनमें विनय कुमार मिश्रा लॉज के मालिक है‌। दोनों को शनिवार को महनार से गिरफ्तार किया गया। दोनों द्वारा हत्या में शामिल होने की बात भी स्वीकार कर ली गयी है। इनकी निशानदेही पर एक मोबाइल और चालक राजेश कुमार की मारुति कार भी बरामद कर ली गयी है। पुलिस की शुरुआती जांच और गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है। एएसपी परिचय कुमार द्वारा रविवार को प्रेस कांफ्रेंस यह जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि कारीसाथ गांव निवासी राजेश कुमार चार मई को घर से कार लेकर निकले थे। घर नहीं लौटने पर, परिजनों ने काफी खोजबीन की। उसके बाद भी पता नहीं चला, तो उनके पिता तेज नारायण यादव की ओर से अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। उसे गंभीरता से लेते हुए उनकी बरामदगी को लेकर थानाध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा तकनीकी सूत्र के जरिए मामले की छानबीन शुरू की गयी। उस दौरान पता चला कि घर से फोन कर बुलाने के बाद महनार में उनकी हत्या कर दी गई।

उस आधार पर पुलिस टीम शनिवार को महानर पहुंची और दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात भी स्वीकार कर ली है। हत्या से संबंधित साक्ष्य भी मिले हैं। राजेश कुमार की मारुति कार और फोन करने में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद की गयी है। एएसपी के अनुसार घटना में सात आठ अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है। सभी की पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम में गजराजगंज थाना के दारोगा कन्हैया कुमार और पीटीसी मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

- Advertisment -

Most Popular