Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर के ब्रह्मदेवता, सावन उत्सव के तहत अखंड हरि संकीर्तन का आयोजन

शाहपुर के ब्रह्मदेवता, सावन उत्सव के तहत अखंड हरि संकीर्तन का आयोजन

शाहपुर के ब्रह्मदेवता मंदिर परिसर में सावन उत्सव के तहत 24 घंटे का अखंड हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है । अखंड हरि संकीर्तन बुधवार से शुरू होगा।

Brahmadevata of Shahpur: शाहपुर के ब्रह्मदेवता मंदिर परिसर में सावन उत्सव के तहत 24 घंटे का अखंड हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है । अखंड हरि संकीर्तन बुधवार से शुरू होगा।

  • हाइलाइट : Brahmadevata of Shahpur
    • 24 घंटे का अखंड संकीर्तन बुधवार से शुरू होगा व गुरुवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है: मुन्ना यादव

आरा: शाहपुर के ब्रह्मदेवता (ब्रह्म बाबा स्थान) आध्यात्मिकता, भक्ति, धार्मिक आस्था के प्रतीक है। समाज में एकता, शांति और स्नेह तथा लोगों की सुख समृद्धि तथा कल्याण के लिए यहां हर साल हरि कीर्तन का आयोजन किया जाता है। शाहपुर बनाही रोड फोरलेन पुल से 500 सौ मीटर पश्चिम उत्तर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित ब्रह्म बाबा (ब्रह्मदेवता) मंदिर में सावन उत्सव के तहत 24 घंटे का अखंड हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है । अखंड हरि संकीर्तन बुधवार से शुरू होगा।

ब्रह्म बाबा (ब्रम्हदेवता) मंदिर समिति के सदस्य मुन्ना कुमार यादव ने बताया कि हर वर्ष शाहपुर एवं आस–पास के गांवों के लोगों की सुख समृद्धि तथा कल्याण के लिए हरि कीर्तन का आयोजन किया जाता है। उसी परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी ब्रह्म बाबा (ब्रम्हदेवता) मंदिर में अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया है। हरी नाम संकीर्तन में आसपास के गांव सहित दूर-दराज के लोग भी शामिल होने आते है।

ब्रह्म बाबा (ब्रम्हदेवता) मंदिर के पुजारी ने बताया कि हरिकीर्तन के आयोजन से लोगो की सुख, शांति, समृद्धि, बारिश तथा भक्तों के मन को शांति के साथ घरों में खुशहाली के लिए की जा रही है। 24 घंटे का अखंड संकीर्तन बुधवार से शुरू होगा व गुरुवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के आरा (शाहपुर ) निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular