Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानगरीब व जरूरतमंद लोगों के घर राशन मुहैया करा रहे सूर्यभान सिंह

गरीब व जरूरतमंद लोगों के घर राशन मुहैया करा रहे सूर्यभान सिंह

कोरोना से जंगः

भोजपुर में सेवा भारती टीम के सदस्य जरूरतमंदो के दरवाजे पर जाकर मुहैया करा रहें हैं राशन

Suryabhan Singh is providing ration to the poor

बड़हरा विधानसभा के बबुरा, चंदा, धर्मपुरा, पकड़ी, जगतपुर, कुदरिया, परशुरामपुर, लाला के टोला, इंग्लिशपुर और भदेयां गांव के गरीब परिवारों के बीच वितरित किया 15 दिन का राशन
भाजपा नेता सूरजभान सिंह के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान

रिपोर्टः मो. वसीम
आरा। कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रव्यापी लाॅक डाउन है। इससे भोजपुर जिले में गरीब, बेसहारा और दिहाड़ी मजदूरों को अपने परिवार के पालन पोषण हेतु काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके लिए बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के नेता, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सेवा भारती के स्वावलंबन प्रमुख सूर्यभान सिंह उम्मीद की एक किरण बनकर आए हैं। श्री सिंह के निर्देश पर सेवा भारती टीम के सदस्य लगातार गरीब व जरूरतमंद लोगों को इनके घर के दरवाजे तक जाकर राशन मुहैया करा रहे हैं। इस दौरान सभी सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से ध्यान रख रहे हैं। शुक्रवार को सेवा भारती टीम के सदस्यों ने बड़हरा विधानसभा के बबुरा, चंदा, धर्मपुरा, पकड़ी, जगतपुर, कुदरिया, परशुरामपुर, लाला के टोला, इंग्लिशपुर और भदेयां गांव के गरीब परिवारों के बीच 15 दिन का राशन वितरित किया। इसमें चावल, आटा, दाल, सोयाबीन तथा नमक के साथ-साथ मास्क एवं साबुन है। इस अवसर पर सेवा भारती टीम के सदस्य चंद्रभान सिंह, वरुण सिंह, बबलू शुक्ला, विकास सिन्हा, देवानंद उपाध्याय, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, सितेश सिंह बिट्टू, रंजीत गुप्ता, संजीव सिंह, अरुण कुमार धीरज, राज किशोर सिंह, बृजेश पांडेय, इत्यादि सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें।

Republic Day
Republic Day

Suryabhan Singh is providing ration to the poor

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular