Delhi to Bihar – आरा में मगध एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी S-6 से बुधवार की दोपहर उतारा गया शव
खबरे आपकी बिहार/आरा: Delhi to Bihar दिल्ली से आ रहे एक वेल्डिंग मिस्त्री की मगध एक्सप्रेस ट्रेन में मौत हो गयी। बुधवार की दोपहर उसका शव आरा स्टेशन पर उतारा गया। उसके बाद रेल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृत वेल्डिंग मिस्त्री सहार थाना क्षेत्र के नाढी गांव निवासी कृष्णा पंडित का 35 वर्षीय पुत्र राजू कुमार पंडित है। वह दिल्ली में रहकर ही वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था। संदेहास्पद स्थिति में गर्भवती महिला की मौत
परिजनों के अनुसार वह मंगलवार को दिल्ली से मगध एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी नंबर S-6 में सवार होकर आरा रहा आ रहा था। इसी बीच ट्रेन में ही उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। इसके बाद ट्रेन में मौजूद स्टॉप द्वारा आरा रेल पुलिस को सूचना दी गयी। उसके बाद पुलिस ने शव को आरा रेलवे स्टेशन पर उतरा। सूचना मिलने पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस के अनुसार युवक की मौत स्वभाविक मौत लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा।
संदेहास्पद स्थिति में वेल्डिंग मिस्त्री की ट्रेन में मौत के बाद घर में मचा कोहराम
बताया जाता है कि मृत युवक अपने दो भाई और दो बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां कौशल्या देवी,पत्नी सुसुम देवी, पुत्र सूरज और पुत्री नंदिनी है। घटना के बाद उसके घर में हाहाकार मच गया है। मां कौशल्या देवी और पत्नी सुसुम देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पढ़े :- हरिद्वार कुंभ मेले से स्नान कर लौटे साधु की संदेहास्पद स्थिति में मौत