गाय का दूध, फुल क्रीम दूध एवं टोंड मिल्क उपलब्ध
पाउच दही, पनीर एवं लस्सी भी मिलेगा
घर मे छुपाकर रखा गया था खाद्यान
आरा। आरा शहर के बाजार में शुक्रवार को आशीर्वाद स्वस्ति दूध की लॉन्चिंग की गई। इससे दुकानदारो एवं ग्राहको में काफी खुशी देखने को मिली। आशीर्वाद स्वस्ति दूध के सेल्स एक्सक्यूटिव चंदन कुमार ने बताया कि आशीर्वाद स्वस्ति द्वारा गाय का दूध, फुल क्रीम दूध, टोंड मिल्क, पाउच दही, पनीर एवं लस्सी का प्रोडक्ट बाजार में उतारा गया है। यह दूध अपनी पौष्टिकता एवं गुणवत्ता के कारण ग्राहको के बीच पसंदीदा है।
GOOD NEWS- भोजपुर में पांच लोग बने कोरोना विजेता