Saturday, November 9, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराआरा: स्वीप कोषांग के अंतर्गत लोगों और सॉन्ग का डीएम ने किया...

आरा: स्वीप कोषांग के अंतर्गत लोगों और सॉन्ग का डीएम ने किया अनावरण

Sweep Logo and Song: मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग के अंतर्गत विद्या भवन में जिला स्वीप लोगों और जिला स्वीप सॉन्ग का अनावरण जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने किया।

Sweep Logo and Song: मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग के अंतर्गत विद्या भवन में जिला स्वीप लोगों और जिला स्वीप सॉन्ग का अनावरण जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने किया।

  • हाइलाइट :- Sweep Logo and Song
    • मतदान जागरुकता के लिए बूथ स्तर कमिटी में जीविका दीदी
    • भोजपुर जिला अंतर्गत कुल 21,58,232 मतदाताओं की संख्या है

आरा: मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग के अंतर्गत विद्या भवन में जिला स्वीप लोगों और जिला स्वीप सॉन्ग का अनावरण जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान बूथ स्तर पर एक कमेटी भी बनाया गया। कमेटी में जीविका दीदी और पंचायत सेवकों को रखा गया है ताकि मतदान के लिए जागरुकता को बढ़ाया जा सके।

jhuniya
Abhay
diwali

डीएम ने बताया कि भोजपुर जिला अंतर्गत कुल 2158 232 मतदाताओं की संख्या है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1147015 है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1011184 है। जबकि तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 33 और सेवा मतदाताओं की संख्या 17895 है। वही युवा मतदाताओं की संख्या 23635 है।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

सातों विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निर्वाचकों की कुल संख्या 20521 है। वही 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए जिले में 2249 मतदान केंद्र बनाया गया है।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

जिसमें संदेश में 302 मतदान केंद्र, बड़हरा में 326, आरा में 349, अगिआंव में 286, तरारी में 331, जगदीशपुर में 332 और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 323 मतदान केंद्र बनाया गया है। मौके पर उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर, एडीएम मनोज झा, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी हिना और जिला संपर्क सूचना पदाधिकारी नूर अहसन सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!