आरा। लॉकडाउन व सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शहर पूरी तरह सील हो गया है। कुछ मेडिकल स्टोर को छोड़ सभी दुकानें बंद है। वैसे में बिना किसी खास वजह के बाहर नहीं निकलें। अगर दवा लेने भी जा रहे हैं, तो संभल कर निकलें। संभव हो तो पैदल ही जायें। बाइक से जाना हो तो सभी कागजात साथ रखें और हेमलेट पहनकर ही निकलें। वरना पुलिस के डंडे खाने पड़ेंगे। फाइन भरना होगा, सो अलग। क्योंकि शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात है और चेकिंग की जा रही है। अधिकतर मोहल्ले के रास्तों पल लगे बैरियर पर भी पुलिस मुस्तैद है और लोगों को आने-जाने से रोक रही है।