Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
HomeNewsक्राइम कंट्रोल को ले बनी अलग-अलग टीम

क्राइम कंट्रोल को ले बनी अलग-अलग टीम

Crime Control Team: शहर से हाईवे तक पर क्राइम कंट्रोल को बनी अलग-अलग टीम

रात आठ से सुबह छह बजे तक हाईवे पर बेवजह घूमने वाले पर होगी कार्रवाई

खबरे आपकी बिहार/आरा: अगर आप भी नये उम्र के हैं तथा देर रात तक बेवजह हाईवे पर घूमने का शौक रखते हैं, तो सावधान व सतर्क हो जाइये। अपनी इस आदत को बदल दीजिये, वरना पुलिसिया लफड़े में फंस सकते हैं। क्योंकि देर रात और अहले सुबह हाईवे पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की नजर टेढ़ी हो गयी है। अनावश्यक रूप से घूमते पकड़े जाने पर पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। इसे लेकर एसपी विनय तिवारी द्वारा सभी विशेष टीम और संबंधित थानों को निर्देश भी जारी कर दिया गया है। उसमें कहा गया है कि रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक अनावश्यक रूप से हाईवे पर घूमने वाले लड़कों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। लूटपाट और वाहन चालकों को गोली मारने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर पुलिस ने यह कदम उठाया है।

Crime Control Team: अपराधियों और तस्करों पर पुलिस की चीता टीम मारेगी पंजा 

चीता टीम को मिले इंचार्ज, शहरी क्षेत्र में रोकेगी अपराध और तस्करी

हाईवे पेट्रोलिंग टीम रोकेगी लूट, अवैध वसूली और अवैध खनन 

भोजपुर जिले में क्राइम करने के बाद भागना अपराधियों के लिये अब आसान नहीं होगा। क्राइम कंट्रोल करने के साथ अपराधियों की धरपकड़ को लेकर शहर से लेकर हाईवे तक पुलिस की टीम मौजूद रहेगी। वहीं चेक पोस्ट को भी दुरुस्त किया गया है। शहर में जहां पैदल टीम के साथ चीता दल अपराधियों और तस्करों पर पंजा मारेगा। वहीं  विशेष पेट्रोलिंग टीम द्वारा हाईवे की निगरानी की जायेगी। टीम लूट, वसूली और अवैध खनन रोकगी। इसके लिये एसपी विनय तिवारी द्वारा मंगलवार को टीम गठित कर दी गयी है। पूर्व से गठित चीता टीम को सुदृढ़ करते हुये इंचार्ज की पोस्टिंग की गयी है। पुलिस केंद्र में तैनात दारोगा ओम प्रकाश कुमार को इस टीम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं पैदल पेट्रोलिंग टीम को  मजबूत करते हुये दो अफसरो को तैनात किया गया है।

बैंक और व्यवसायिक संस्थान पर भी नजर, कोढ़ा गिरोह का होगा सफाया

एसपी ने बताया कि चीता टीम शहरी क्षेत्र में अपराध, शराब और मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगायेगी। नगर, नवादा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर यह टीम सूचना के आधार पर शराब, हथियार, और मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगायेगी। तस्करों और अपराधियों खासकर कोढ़ा गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करेगी। इसके अलावे चीता टीम बैंक, व्यवसायिक और वाणिज्यिक संस्थानों की सुरक्षा भी करेगी। टीम समय-समय पर स्थानीय थाना से समन्वय स्थापित कर विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग भी करेगी। एसपी ने बताया कि जिले में पूर्व से ही सिपाहियों की चीता टीम बनी थी। दारोगा ओमप्रकाश को उस टीम का इंचार्ज बनाया गया है। 

बबुरा से सहार-अरवल पुल तक होगी हाईवे पेट्रोलिंग, रोकेगी लूटपाट

रोड क्राइम और अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर भी एसपी द्वारा दो विशेष हाईवे टीम गठित की गयी है। एक टीम आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा स्थित जिले की सीमा से कोईलवर स्थित मनभावन चौक तक, जबकि दूसरी टीम सकड्डी मोड़ से सहार-अरवल पुल तक लगातार पेट्रोलिंग करेगी। दारोगा मनीष कुमार को टीम लीटर बनाया गया है। दोनों टीम में एक-चार की पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। टीम के लिये वाहन की व्यवस्था भी की गयी है। एसपी ने बताया कि दारोगा मनीष कुमार को दोनों टीमों का वरीय प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ भी चार जवान रहेंगे। दोनों टीम अपने इलाके में पेट्रोलिंग करने के साथ रात में लूटपाट, वाहनों से अवैध वसूली अवैध खनन और अवैध खनन पर रोक लगायेगी। वहीं इंजार्ज दोनों टीम की मॉनिटरिंग करने के साथ भ्रमणशील रहते सूचना के आधार पर अपराधियों की पहचान और धरपकड़ की कार्रवाई करेंगे। 

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular