Tuesday, November 5, 2024
No menu items!
Homeराजनीतपशुपति पारस के एनडीए छोड़ते ही तेज प्रताप ने कर दी भविष्यवाणी

पशुपति पारस के एनडीए छोड़ते ही तेज प्रताप ने कर दी भविष्यवाणी

पशुपति पारस के महागठबंधन में आने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि अगर वो महागठबंधन में आएंगे तो हम लोग उनका स्वागत करेंगे। और सबसे पहले हम वेलकम करेंगे। वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी भविष्यवाणी है कि 2025 में भाजपा खत्म है।

Tej Pratap prediction: आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति पारस के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने के फैसले का लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने स्वागत किया है। तेज प्रताप से जब ये पूछा गया कि पशुपति पारस ने एनडीए छोड़ दिया है। तो उन्होने कहा कि एनडीए में तो नाइंसाफी होती ही है। उन्होने बहुत अच्छा काम किया कि एनडीए छोड़ दिया। बहुत पहले ही उनको राजग छोड़ देना चाहिए था। उन्होने अच्छा फैसला लिया है।

पशुपति पारस के महागठबंधन में आने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि अगर वो महागठबंधन में आएंगे तो हम लोग उनका स्वागत करेंगे। और सबसे पहले हम वेलकम करेंगे। वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि (Tej Pratap prediction) मेरी भविष्यवाणी है कि 2025 में भाजपा खत्म है।

Design 3 (2)
diwali

वही पशुपति पारस के आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में भी शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। हालांकि पारस और उनकी पार्टी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। लेकिन महागठबंधन की नजर इस पूरे घटनाक्रम पर है।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

आपको बता दें आज दोपहर पशुपति पारस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि इस दौरान उन्होने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा भी किया। लेकिन कहा कि मेरी पार्टी और खासकर मेरे साथ नाइंसाफी हुई है। सिर्फ 2 मिनट में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वो चले गए।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

18 मार्च को बिहार में एनडीए ने सीट बंटवारा फाइनल कर दिया था। जिसमें बीजेपी-17, जेडीयू- 16, चिराग की पार्टी लोजपा को 5, हम और रालोमो को एक-एक सीट मिली है। लेकिन पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई है। जिससे पारस नाराज चल रहे हैं।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!