Monday, November 17, 2025
No menu items!
HomePoliticsशाहपुर विधानसभा में तेजप्रताप का रोड शो और जन संवाद कल

शाहपुर विधानसभा में तेजप्रताप का रोड शो और जन संवाद कल

Tej Pratap: जनशक्ति जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव 21 सितंबर, 2025 को शाहपुर विधानसभा का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान, 12 बजे बिहिया चौरास्ता पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

  • हाइलाइट: Tej Pratap
    • तेज प्रताप यादव का चुनावी दौरा 21 सितंबर को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में
    • रोड शो के दौरान वे बिहिया के महथिन माई में पूजा-अर्चना के लिए भी जाएंगे

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र, तेज प्रताप यादव ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अलग होकर अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ का गठन किया है। यह कदम तेज प्रताप यादव के राजनीतिक करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, और इसके साथ ही उन्होंने राज्य में चुनावी दौरा भी शुरू कर दिया है। इस नई पार्टी के गठन के बाद, तेज प्रताप यादव ने अपने समर्थकों के बीच उत्साह और उम्मीदों की लहर पैदा कर दी है।

तेज प्रताप यादव का पहला चुनावी दौरा 21 सितंबर को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में होगा। इस दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई है। राजद कार्यकर्ताओं में भी हलचल मची हुई है, क्योंकि यह दौरा न केवल तेज प्रताप के लिए बल्कि क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के सिंबल पर लगातार दो बार जीत दर्ज करने वाले वर्तमान विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी के समर्थक व राजद कार्यकर्ता तेज प्रताप यादव के दौरे को लेकर चर्चा करते दिखाई पड़े। यह भी ध्यान देने योग्य है कि राहुल तिवारी के पिता शिवानंद तिवारी और लालू प्रसाद यादव के बीच गहरी मित्रता है।

तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिहिया प्रखंड के दोघरा गांव के निवासी मदन यादव को मनोनीत किया है। बिहिया में तेज प्रताप ने उन्हे चुनाव लड़ाने की घोषणा पहले ही कर चुके है।

जनशक्ति जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव 21 सितंबर, 2025 को शाहपुर विधानसभा का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान, बिहिया चौरास्ता पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां पर उनके समर्थकों का हुजूम होगा। इसके बाद, तेज प्रताप यादव एक भव्य रोड शो के दौरान वे महथिन माई में पूजा-अर्चना के लिए भी जाएंगे। इसके अलावा, श्री यादव बिहिया में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे, जो कि उनकी पार्टी के विस्तार और स्थानीय स्तर पर अपनी उपस्थिति को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

रोड शो के दौरान, तेज प्रताप यादव बिहिया से तीयर पथ होते चकरही मोड़ से बगही और शाहपुर से रानीसागर बड़ी मस्जिद स्थित मज़ार पर चादरपोशी भी करेंगे। इसके बाद शाहपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित जनसंवाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप यादव अपने नए राजनीतिक सफर में कितनी सफलता प्राप्त करते हैं।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular