Cleanliness Oath : जिला जल एवं स्वच्छता समिति एवं जिला गंगा समिति (नमामि गंगे) भोजपुर के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा 2025 का शुभारंभ समाहरणालय सभागार में किया गया।
- हाइलाइट: Cleanliness Oath
- स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में जिला प्रशासन भोजपुर का सहयोग करें: सांसद
आरा। जिला जल एवं स्वच्छता समिति एवं जिला गंगा समिति (नमामि गंगे) भोजपुर के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा 2025 का शुभारंभ समाहरणालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम का संचालन उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला ग्रामीण अभिकरण के निदेशक ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया एवं सांसद ने सभागार में उपस्थित सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई।
सांसद ने सबसे आग्रह किया कि आप सभी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में जिला प्रशासन भोजपुर का सहयोग करें जिससे अपने जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। यह हम सब की जिम्मेवारी है कि हम अपने जिले को साफ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दे।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता का एक राष्ट्रीय महापर्व है मेरा अनुरोध है कि आप इनमें भाग ले अपने घर और परिसर को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाएं अपने गांव, मोहल्ले और गलियों को भी कचरे से मुक्त बनाने के लिए संचालित अभियान में श्रमदान करें। हम सब मिलजुल कर पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाने में हर संभव योगदान दे।
जिलाधिकारी ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले में जागरूकता के लिए रवाना किया। इस मौके पर निर्देशक जिला ग्रामीण अभिकरण भोजपुर, प्रभारी पदाधिकारी भोजपुर, जिला समन्वयक भोजपुर, जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे भोजपुर ,एवं जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।



