Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारडिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने परिवार के साथ मनाया दीपावली का त्योहार

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने परिवार के साथ मनाया दीपावली का त्योहार

Tejashwi Yadav celebrated Diwali: तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी के साथ पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी संग नजर बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।

  • हाइलाइट :-
    • तेजस्वी यादव ने सभी लोगों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
    • उन्होंने सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि की मंगलकामना

Tejashwi Yadav celebrated Diwali: खबरे आपकी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने परिवार के साथ दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। सोशल मीडिया पर तेजस्वी ने कई फोटो भी शेयर किया है। तेजस्वी अपनी पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी के साथ पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी संग नजर बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। देशवासियों को बधाई देते हुए तेजस्वी ने लिखा है कि सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि की मंगलकामना के साथ दीपावली की शुभकामनाएं।

दीपावली के दिन रविवार को किये गए ट्वीट में उन्होंने कहा कि मंगलकामना है कि यह त्यौहार आपके जीवन मे यश, वैभव, सुख, शांति, समृद्धि और सफलता का जगमगाता प्रकाश लेकर आये तथा खुशियों की सतरंगी किरणें आपके घर के मुंडेर से लेकर आंगन द्वार व हर कोने को आलोकित करती रहें। प्रेम, प्रार्थना, दुआ का दौर चलता रहे एवं इंसानियत, बंधुत्व और मानवता का अखंड दीप सदा जलता रहे।

उन्होंने कहा कि आइए हम सभी जाति-धर्म व ऊँच-नीच का भेदभाव भूलकर देश में व्याप्त महंगाई, भ्रष्टाचार, नकारात्मकता, अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी और लाचारी के अंधेरे को समाप्त कर जन-जन के जीवन में खुशहाली का उजियारा लाने का संकल्प लें।

- Advertisment -

Most Popular