Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरभोजपुर में आज तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा, तैयारियां अंतिम चरण...

भोजपुर में आज तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा, तैयारियां अंतिम चरण में

जगदीशपुर के नयका टोला बस स्टैंड पड़ाव मैदान में जनसभा

Bhojpur today: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के तहत तीसरे दिन आज गुरुवार को जगदीशपुर के नयका टोला बस स्टैंड पड़ाव मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे

  • हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • कार्यक्रम स्थल पर बना हैं 24 फुट लंबा और 16 फुट चौड़ा मंच
    • सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के जवान तैनात

आरा/जगदीशपुर: Bhojpur today बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के तहत तीसरे दिन गुरुवार को जगदीशपुर के नयका टोला बस स्टैंड पड़ाव मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन सजग है, तो महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता भीड़ जुटाने को लेकर नगर और पंचायतों में भ्रमण कर रहे हैं.

Republic Day
Republic Day

पूर्व उपमुख्यमंत्री की यात्रा में महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हो रहे हैं. यात्रा की सफलता के लिए राजद, कांग्रेस, भाकपा माले सहित अन्य महागठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. जिले के आरा, जगदीशपुर, शाहपुर, तरारी, संदेश, अगिआंव और बड़हरा विधानसभा से कार्यकर्ता और आमजन पहुंचेंगे. पूर्व एमएलसी लाल दास राय और जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, राजद महासचिव गोरखनाथ सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया.

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें :- तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर भोजपुर में जनसंपर्क अभियान

कार्यक्रम स्थल पर 24 फुट लंबा और 16 फुट चौड़ा मंच बना हैं. जगदीशपुर के प्रमुख चौक चौराहे होर्डिंग-बैनर से पट गये हैं. वहीं जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात किये गये हैं.

कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा लेने के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव गोरखनाथ सिंह ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव का जनसभा ऐतिहासिक होगा. कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने 17 माह के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किया है.

पढ़ें :- पुराने अंदाज में लालू यादव, ठेठ भोजपुरी में पीएम पर तीखा हमला

वहीं जगदीशपुर के नयका टोला में बस स्टैंड के बस पड़ाव मैदान में आयोजित तेजस्वी यादव के जनसभा कार्यक्रम स्थल का एसडीएम संजीत कुमार, चेयरमैन संतोष कुमार यादव, बीडीओ राजेश कुमार, बीपीआरओ सह नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार, सीओ विश्वजीत नीलांकर और जेइ रौशन कुमार पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.

एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की जवान तैनात रहेंगे. चेयरमैन ने बताया कि नपं की ओर से साफ सफाई सहित अन्य कार्य को कराया जा रहा है. साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था रहेगी.

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular