Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहाररवीश कुमार के मां की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे तेजस्वी यादव, शोकाकुल...

रवीश कुमार के मां की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे तेजस्वी यादव, शोकाकुल परिवारजनों के प्रति प्रकट की गहरी संवेदना

Ravish Kumar mother tribute: रवीश कुमार के मां की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे तेजस्वी यादव ने शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर प्रकट की गहरी संवेदना

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर रवीश कुमार की मां के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दी श्रद्धांजलि
  • रवीश कुमार ने उनकी मां के लिए प्रार्थना करने वालों का शुक्रिया अदा किया

Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जितवारपुर गांव स्थित वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार के घर पहुंचकर उनकी मां की श्रद्धांजलि सभा (Ravish Kumar mother tribute) में शामिल हुए। तेजस्वी यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। तेजस्वी ने रवीश कुमार और उनके परिवार के सदस्यों से दु:ख की इस घड़ी में धैर्य रखने की अपील के साथ शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा की रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित, बिहार की माटी के लाल, देश के निर्भीक, निष्पक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रवीश कुमार जी की स्वर्गवासी माताजी की उनके पैतृक गाँव जितवारपुर, पूर्वी चंपारण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

वहीं रवीश कुमार ने उनकी मां के लिए प्रार्थना करने वालों का शुक्रिया अदा किया है। रवीश कुमार ने लिखा है कि आप सभी, जो मेरे मित्र, शुभचिंतक, सहकर्मी, सहयात्री, दर्शक, पाठक, फ़ैन, परिचित, अपरिचित, ज़िला और गाँव-ज्वार के लोग,रिश्तेदार-नातेदार, सार्वजनिक जीवन की हस्तियाँ, गुमनाम शहरी हैं, ने मेरे चारों तरफ़ संबल और संवेदना की एक ऐसी दीवार बना दी कि लगा ही नहीं कि सर से माँ का साया उठा है। आपके ज़रिए उसी का प्यार छन कर मुझ तक आया है। मैं क़िस्मत वाला हूँ कि मेरी ज़िंदगी में आप सभी शामिल हैं।

मैं हमेशा महसूस करता हूँ और इस बात का ऋणी रहूँगा कि जीवन के एक लंबे दौर तक अलग-अलग देश, राज्य, इलाक़ा और भाषा के लोगों का प्यार मिला है। मैं जानता हूँ कि इस प्यार में कितना बल है। इसलिए चाहता हूँ कि यही प्यार सबको मिले। बहुतों को इसकी ज़रूरत है। मेरी माँ के लिए प्रार्थना करने वाले हर शख़्स के हम क़र्ज़दार हैं। हम भी और हमारा विस्तृत परिवार भी। व्यक्तिगत रूप से जवाब देने की असमर्थता आप समझते ही हैं।

बता दें कि बीते दिनों वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार की मां यशोदा पाण्डेय का निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर रवीश कुमार की मां के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी है। अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा की वरिष्ठ पत्रकार श्री रवीश कुमार जी की माता जी यशोदा पाण्डेय जी का निधन दुःखद। वे एक सामाजिक और धर्मपरायण महिला थीं। दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular