Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा सांसद ने कहा संसद तक पहुंचाऊंगा भोजपुर के गांव और गलियों...

आरा सांसद ने कहा संसद तक पहुंचाऊंगा भोजपुर के गांव और गलियों की आवाज

भोजपुर के कोईलवर व बड़हरा प्रखंडों में नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद की ओर से धन्यवाद समारोह किया गया।

Arrah MP Sudama Prasad : भोजपुर के कोईलवर व बड़हरा प्रखंडों में नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद की ओर से धन्यवाद समारोह किया गया।

  • हाइलाइट : Arrah MP Sudama Prasad
    • जनता के हक व अधिकार की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लडूंगा- सांसद सुदामा प्रसाद

आरा: भोजपुर के कोईलवर व बड़हरा प्रखंडों में नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद की ओर से धन्यवाद समारोह किया गया। समारोह में उपस्थित महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच सांसद ने कहा कि भोजपुर के गांव और गलियों की आवाज संसद तक पहुंचाऊंगा और जनता के हक व अधिकार की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लडूंगा। उन्होंने चुनाव में समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद दिया।

उन्होंने धन्यवाद देते हुए यह भी कहा की भोजपुर की महान और क्रांतिकारी जनता ने गर्मी की तपती धूप में जिस जोश जुनून और एकता के साथ एक तानाशाह और सामंती मिजाज के संसद को हराया वह काबिले तारीफ है। उन्होंने पुराने सांसद आरके सिंह पर हमला बोलते हुए कहा उन्होंने गरीबों का कोई विकास नहीं किया मेरे समझ से गरीबों की इज्जत मान सम्मान खेती,रोटी, कपड़ा मकान विकास का परिभाषा होना चाहिए।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बड़हरा के कोल्हरामपुर में संचालन निर्मल मास्टर और अध्यक्षता प्रोफेसर सियामति राय ने की। कोईलवर में मंच संचालन माले के कोईलवर नगर सचिव भोला यादव ने किया और अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर आलम ने की। बड़हरा में विधानसभा प्रभारी नंदजी, पूर्व मुखिया विजय यादव, विनोद यादव ,पवन राम, डिग्री यादव संजय ठाकुर अजय नारायण, अमीरुल हक, गुलशन सिंह, राजद के जयकुमार सिंह, निर्मल मास्टर अवधेश मास्टर, प्रोफेसर बृजेश राय थे।

कोईलवर में संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव, युवा नेता दीपू राणावत, अंचल सचिव विष्णु ठाकुर, नगर सचिव भोला यादव, पूर्व अध्यक्ष वीरमनु यादव, जिला कमेटी सदस्य, विशाल कुमार, अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सुरेश सिंह, दशरथ सिंह, पैक्स अध्यक्ष सतीश सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुशील कुशवाहा, छोटन यादव ,साहाब खान, लड्डन खान वार्ड पार्षद वीरेंद्र राम, सीपी चक्रवर्ती, सरपंच अशोक यादव, रमेश राम, भोला गोंड, कांग्रेस के ओपी सिंह, रामायण चौधरी ,विजय माली, मुखिया राजू यादव , ललन सिंह, मिथिलेश यादव पप्पू यादव , धनंजय कुमार, ललन सिंह मिथिलेश यादव सहित इंडिया महागठबंधन के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular