Friday, April 25, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा नवादा थाना पुलिस को धन्यवाद करने क्यों पहुंच गया युवक ?,...

आरा नवादा थाना पुलिस को धन्यवाद करने क्यों पहुंच गया युवक ?, जाने वजह

Thanks to Ara Nawada police: चोरी गए मोबाइल फोन मिलने की खुशी में युवक पहुंचा आरा नवादा थाना- भोजपुर पुलिस को दिया धन्यवाद

आरा/ भोजपुर/ खबरे आपकी: मोबाइल फोन मिलने की आस छोड़ चुका था युवक लेकिन मोबाइल फोन मिलते ही गदगद हो गया और पहुँच गया बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत आरा नवादा थाना पुलिस को धन्यवाद करने । जानकारी के अनुसार गया जिला निवासी संजय कुमार आरा वीर कुँवर सिंह विश्व विधालय मे कम्पुटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है । दिनांक 01 जून 2023 को इनका मोबाइल गुम हो गया था। इनके द्वारा आरा नवादा थाना में दिनांक 02 जून को सन्हा दर्ज करने हेतु एक आवेदन दिया गया था ।

संजय कुमार ने बतलाया की सन्हा दर्ज कराने के बाद CDR भारत सरकार का एक पोर्टल है उसपर रजिस्टर्ड किया । वहाँ से 20 अगस्त को मैसेज आया की आपका मोबाइल ऑन है आप थाना से संपर्क करें । इसके बाद हम थाना आये यहां हमारी मुलाकात एस आई कन्हैया कुमार से हुई । उन्होंने हमसे आई एम आई नंबर लिया और मोबाइल फोन को ट्रेस किया और उन्होंने CDR निकाल पूरा जानकारी पता सहित दिया और कहें की लुधियाना पंजाब में आपका मोबाइल है और आरा नवादा थाना के सहयोग से हमे मोबाइल जिसने लिया था उसने कोरियर कर दिया । कोरियर के माध्यम से दिनांक 13 सितंबर 2023 को मोबाइल हमे मिल गया ।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

Thanks to Ara Nawada police: वही मोबाइल मिल जाने के बाद थाना आने की वजह पूछे जाने पुर संजय कुमार ने बताया की जो सन्हा हमने दर्ज कराया उसके बारे में सूचित करने और आरा नवादा थाना के पुलिसकर्मी को धन्यवाद करने आया था ।

वही आरा नवादा थाना अध्यक्ष शम्भू कुमार भगत ने बताया कि मोबाइल फोन के चोरी होने गुम होने जैसे मामला संज्ञान में आते ही सर्विलांस के जरिए विशेष टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular