Saturday, July 19, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में पेड़ से लटका मिला युवक व युवती का शव

भोजपुर में पेड़ से लटका मिला युवक व युवती का शव

भोजपुर जिले के संदेश की सोमवार की सुबह की घटना

प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर जाने देने की आशंका

आरा (मो. वसीम)। भोजपुर जिले में बड़ी व दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। सोमवार की सुबह संदेश में एक युवक व युवती का शव पेड़ से लटका मिला है। घटना संदेश बागीचे की है। दोनों द्वारा प्रेम-प्रसंग में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिये जाने की आशंका जतायी जा रही है।

महिला ने बच्ची के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास का थाने में आवेदन दिया

सूचना मिलने पर संदेश थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों में संदेश निवासी निरंजन कुमार और काजीचक की रहने वाली रोजी खातून है।

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब तीन-चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि दोनों के फांसी लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ऐसे में यह मामला खुदकुशी का है या हत्या का। इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

छानबीन में जुटी पुलिस, दोनों शवों का कराया जा रहा पोस्टमार्टम

इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगा, कि असल मामला क्या है? वैसे पहली नजर में मामला खुदकुशी का ही लग रहा है।

भोजपुर में पेड़ से लटका मिला युवक व युवती का शव

गांव व बधार से रुक-रुककर आती रही मौत की खबरें-किसी की मांग सुनी हो गयी, तो किसी की गोद

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular