Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeसंदेहास्पद स्थिति में मृत युवक के शव की दूसरे दिन हुई पहचान

संदेहास्पद स्थिति में मृत युवक के शव की दूसरे दिन हुई पहचान

संदेहास्पद स्थिति में मृत युवक के शव की दूसरे दिन हुई पहचान

मृतक नवादा थाना क्षेत्र के मिशन स्कूल झोपड़पट्टी का था निवासी

शहर के केजी रोड स्थित टेलर के सामने मंगलवार की शाम बरामद हुआ था शव
आरा। शहर के नवादा थाना में संदेहास्पद स्थिति में मृत युवक की दूसरे दिन पहचान हो पाई है। परिजनों ने सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम जाकर शव की पहचान की। जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति मिशन स्कूल स्थित झोपडपट्टी निवासी मुन्ना राम का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम राहुल कुमार लावारिस व मृत अवस्था में स्थानीय थाना क्षेत्र के केजी रोड स्थित एक टेलर के सामने पड़ा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। लेकिन मंगलवार की रात तक उसकी पहचान नही हो पाई थी। मृतक के पिता मुन्ना राम ने बताया कि वह हर रोज की तरह मंगलवार सुबह भी नगर निगम की ओर से वार्ड में साफ-सफाई का काम करने गया था। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। इसी बीच बुधवार की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर उसके मौत की खबर चलती देखी। जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम रूम में जाकर शव कि पहचान की। इसके बाद परिजन उसके शव को दाह-संस्कार के लिए वापस घर ले गए। पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत अत्याधिक गर्मी होने एवं लू लगने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था मृतक के परिवार में मां पिंकी देवी, दो भाई राजीव, पवन व तीन बहन ज्योति, प्रियंका एवं रूपा है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular