Friday, December 6, 2024
No menu items!
Homeअन्यविषैले सांप(SNAKE) के डंसने से अधेड़ महिला व एक युवक की हालत...

विषैले सांप(SNAKE) के डंसने से अधेड़ महिला व एक युवक की हालत बिगड़ी

भोजपुर जिले में अलग -अलग जगहों पर सोमवार को सांप (SNAKE) के डसने से अधेड़ महिला व एक युवक की हालत बिगड़ गयी। पहली घटना भोजपुर के चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया गांव में सोमवार की अहले सुषुप्तावस्था में एक युवक को विषैले सांप (SNAKE) ने डंस लिया। जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई।

उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जानकारी के अनुसार उक्त युवक डिलिया गांव निवासी कोसन पासवान का पुत्र धनराज पासवान है। परिजनों ने बताया कि आज अहले सुबह वह घर में सोया था। इसी बीच विषैले सांप (SNAKE) ने उसे डंस लिया।

दूसरी घटना तीयर थाना क्षेत्र के अंगरुआ चौराई गांव में सोमवार की सुबह घटी

छात्र राष्ट्रीय जनता दल का एक शिष्टमंडल आरा सदर विधायक मो. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम से मिला

भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के अंगरुआ चौराई गांव में विषैले सांप (SNAKE) के डंसने से एक अधेड़ महिला की हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जानकारी के अनुसार उक्त महिला अंगरुआ चौराई गांव निवासी 50 वर्षीया देवंती देवी हैं। परिजनो ने बताया कि आज जब वह खेत में घास काटने गई। इसी बीच विषैले सांप (SNAKE) ने डंस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये।

आरा में मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन का किया घेराव

भोजपुर में फेसबुल पर लाइव आने के बाद युवक ने गोली मार की खुदकुशी

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular