Wednesday, January 8, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में हुआ प्राइवेट स्कूल का पहला जिला...

आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में हुआ प्राइवेट स्कूल का पहला जिला सम्मेलन

आरा शहर के नागरी प्रचारिणी सभागार में शनिवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का पहला जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।

Private schools Conference – Ara: आरा शहर के नागरी प्रचारिणी सभागार में शनिवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का पहला जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट : Private schools Conference – Ara
    • प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का पहला जिला सम्मेलन संपन्न
    • बिहार के नवनिर्माण के लिए शिक्षा आधारित सम्मेलन की जरूरत : विकास वैभव
    • राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले : स्कूल संचालकों की हर समस्या के साथ खड़ा है एसोसिएशन

आरा शहर के नागरी प्रचारिणी सभागार में शनिवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का पहला जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद अतिथियों और स्कूल संचालकों का स्वागत अंगवस्त्र और उपहार देकर किया गया। स्कूल की बच्चियों ने जय बिहार नृत्य कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अध्यक्षता एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष डॉ स्मिता सिंह ने और संचालन अलका व रुमिला मित्रा ने संयुक्त रूप से किया।

Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi

आईजी विकास वैभव ने कहा कि भोजपुर के युवाओं को अच्छे से शिक्षित किया जाए तो यही युवा बड़े उद्यमी बनकर उभरेंगे। इसमें सबसे बड़ी भूमिका स्कूल व कॉलेज की है। प्राइवेट स्कूल के माध्यम से हम उत्कृष्ट शिक्षा देने का प्रयास कर सकते हैं। बिहार में संभावनाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार के नवनिर्माण के लिए इस तरह के सम्मेलन की जरूरत है।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
previous arrow
next arrow

एसोसिएशन की भोजपुर जिलाध्यक्ष ने ट्रैफिक नियम को ठीक कराने की मांग भी मंच से की। शिक्षा से संबंधित समस्याओं को लेकर डॉ स्मिता ने कहा कि बैकलॉग, आरटीई अमाउंट, वन पोर्टल सॉल्यूशन जैसी समस्या से स्कूलों को गुजरना पड़ रहा है। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैयद स्माइल अहमद ने कहा कि स्कूल संचालकों की हर समस्या के साथ एसोसिएशन खड़ा है। शिक्षा से ही समाज मे परिवर्तन लाया जा सकता है।

सम्मेलन में आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी, आरा मेयर इंदु देवी, पूर्व मेयर सुनील यादव, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ प्रो रणविजय कुमार, डीईओ अहसन, डीपीओ स्थापना रमेश कुमार पाल, डीपीओ चंदन प्रभाकर, राजेश राजमणि, नंदकुमार, एनके पांडेय, विनोद शाह, अंकुर आनंद, शबनवाज खान, सन्नी, संजय, विश्वकर्मा कुमार, निर्मल, उदय कुमार, रविकांत, सुजीत कुमार समेत अन्य स्कूल संचालक मौजूद थे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular