The tag of Next CM: पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा बिहार के समृद्ध भविष्य को लेकर लोग उन्हें राज्य का अगला मुख्यमंत्री रूप में देखना पसंद कर रहें है।
- हाइलाइटस: The tag of Next CM
- तेजस्वी यादव को ‘नेक्स्ट सीएम ऑफ बिहार’ के फोटो फ्रेम टैग से भाई दिनेश ने किया सम्मानित
The tag of Next CM आरा: आरा परिसदन में जगदीशपुर विधानसभा के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का स्वागत करते हुए उन्हें ‘नेक्स्ट सीएम ऑफ बिहार’ के फोटो फ्रेम टैग से सम्मानित किया। पिछले महागठबंधन सरकार के 17 महीने की कार्यावधि सत्र के दौरान तेजस्वी की शानदार उपलब्धियों की चर्चा करते भाई दिनेश ने कहा यह बिहार के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की झलक है।
पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा की बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की 17 महीने की कार्यावधि में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ रही हैं। तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में कई सार्थक पहल की हैं। उनकी नीतियों ने न केवल युवाओं को रोजगार प्रदान किया बल्कि सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं से बिहार की आम जनता एवं राज्य की आधारभूत संरचना को भी मजबूत किया।
पूर्व विधायक भाई दिनेश द्वारा तेजस्वी यादव का स्वागत न केवल उनके पिछले कार्यकाल की सराहना है, बल्कि यह भविष्य में उनकी संभावनाओं और नेतृत्व पर भी प्रकाश डालता है। ‘नेक्स्ट सीएम ऑफ बिहार’ का टैग तेजस्वी यादव की राजनीतिक लोकप्रियता को दर्शाता है और यह भी दर्शाता है कि बिहार के समृद्ध भविष्य को लेकर लोग उन्हें राज्य का अगला मुख्यमंत्री रूप में देखना पसंद कर रहें है।