Thursday, March 23, 2023
No menu items!
HomeNewsशौच करने गये युवक की पोखरा में डूबने से मौत-घर में मचा...

शौच करने गये युवक की पोखरा में डूबने से मौत-घर में मचा कोहराम

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दूधनाथ बाबा के सियाराहा पोखरा के समीप की घटना

शव का आरा सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम

विधान सभा चुनाव को देखते हुये शाहाबाद डीआईजी द्वारा की गयी कार्रवाई

आरा। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दूधनाथ बाबा के समीप सियारहा पोखरा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार की सुबह शौच करने के दौरान हुआ। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।

घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।मृत युवक पूर्वी मोहल्ला वार्ड नंबर-18 चमरटोली निवासी स्व. गुलाब राम का 37 वर्षीय पुत्र जनार्दन राम है।

दूरगामी नीति से होगा बिहार के पलायन का इलाज-लेखक-दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर है (समाजिक विज्ञान विभाग)

बताया जाता है कि वह सुबह शौच करने के लिए पोखरा के पास गया था। इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह पोखरा में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृत युवक पांच भाई व पांच बहन में पांचवें स्थान पर थे। उसके परिवार में मां दरपनी कुंवर, पत्नी रमावती देवी, दो पुत्र आलोक कुमार, रजनीश कुमार व एक पुत्री अंजू कुमारी है। मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा है। मां दरपनी कुंवर व पत्नी रमावती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

शौच करने गये युवक की पोखरा में डूबने से मौत-घर में मचा कोहराम

एसपी की इस कार्रवाई व एक साथ पांच पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी से महकमे में खलबली

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Ravi Yadav
Ravi Yadav
khabreapki
खबरे आपकी

Most Popular