Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरामकान मालिक गए थे पुणे, चोरों ने उड़ा लिए लाखो के जेवरात...

मकान मालिक गए थे पुणे, चोरों ने उड़ा लिए लाखो के जेवरात व नगदी

Maulabagh - Dr. Isha Lane : आरा नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ले में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखो के जेवरात, नकदी समेत लाखों की संपत्ति चुरा लिया।

Maulabagh – Dr. Isha Lane : आरा नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ले में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखो के जेवरात, नकदी समेत लाखों की संपत्ति चुरा लिया।

  • हाइलाइट : Maulabagh – Dr. Isha Lane
    • नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ले की घटना
    • भुक्तभोगी ने थाने में आवेदन देकर दर्ज कराई प्राथमिकी

आरा: नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ले में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखो के जेवरात, नकदी समेत लाखों की संपत्ति चुरा लिया। चोरी की इस वारदात को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। भुक्तभोगी द्वारा नवादा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

दिए गए आवेदन में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग डॉ. ईशा के गली निवासी स्व. मधेश्वर शर्मा के पुत्र भरत कुमार ने कहा है कि 12 नवंबर को वह अपने बड़े लड़के के पास पुणे गए थे। 18 दिसंबर को वापस अपने घर पहुंचे, तो उनके घर के फ्लैट का दरवाजा खुला एवं कुंडी टूटा पाया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

फ्लैट के अंदर रूम का ताला एवं उसके अंदर गोदरेज एवं लकड़ी का अलमारी भी टूटा हुआ था। उसके अंदर का जेवर और नगदी गायब था। उनके साले की पत्नी जो अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए रहती थी, उनको घर जाकर देखने के‌ लिए बोला गया था।

उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को बताया कि सब ठीक है। हमारे मकान में तीन किरदार रहते हैं। हमारे मकान का मेन गेट का चाबी उन लोगों के पास ही देकर गए थे। जब वापस आए और फ्लैट का दरवाजा खुला पाया, तो हमने उन लोगों को बुलाकर पूछा, तो उन लोगों ने बताया कि मुझे कुछ पता नहीं। जबकि मेरा मेन गेट सुरक्षित है।

इस दौरान चोरों ने 48 हजार कैश, डायमंड का रिंग, हार, मंगलसूत्र, हाथ का कंगन, नथिया, टीका, झुमका, चेन, हीरे का रिंग, जोधा अंगूठी, इयर रिंग, चांदी के बर्तन समेत अन्य सामान चुरा लिया है। चोरों ने इस दौरान 442 ग्राम सोना चुराया है, जिसका अनुमानित 34 लाख रुपए बताया जा रहा है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular