Maulabagh – Dr. Isha Lane : आरा नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ले में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखो के जेवरात, नकदी समेत लाखों की संपत्ति चुरा लिया।
- हाइलाइट : Maulabagh – Dr. Isha Lane
- नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ले की घटना
- भुक्तभोगी ने थाने में आवेदन देकर दर्ज कराई प्राथमिकी
आरा: नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ले में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखो के जेवरात, नकदी समेत लाखों की संपत्ति चुरा लिया। चोरी की इस वारदात को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। भुक्तभोगी द्वारा नवादा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दिए गए आवेदन में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग डॉ. ईशा के गली निवासी स्व. मधेश्वर शर्मा के पुत्र भरत कुमार ने कहा है कि 12 नवंबर को वह अपने बड़े लड़के के पास पुणे गए थे। 18 दिसंबर को वापस अपने घर पहुंचे, तो उनके घर के फ्लैट का दरवाजा खुला एवं कुंडी टूटा पाया गया।
फ्लैट के अंदर रूम का ताला एवं उसके अंदर गोदरेज एवं लकड़ी का अलमारी भी टूटा हुआ था। उसके अंदर का जेवर और नगदी गायब था। उनके साले की पत्नी जो अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए रहती थी, उनको घर जाकर देखने के लिए बोला गया था।
उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को बताया कि सब ठीक है। हमारे मकान में तीन किरदार रहते हैं। हमारे मकान का मेन गेट का चाबी उन लोगों के पास ही देकर गए थे। जब वापस आए और फ्लैट का दरवाजा खुला पाया, तो हमने उन लोगों को बुलाकर पूछा, तो उन लोगों ने बताया कि मुझे कुछ पता नहीं। जबकि मेरा मेन गेट सुरक्षित है।
इस दौरान चोरों ने 48 हजार कैश, डायमंड का रिंग, हार, मंगलसूत्र, हाथ का कंगन, नथिया, टीका, झुमका, चेन, हीरे का रिंग, जोधा अंगूठी, इयर रिंग, चांदी के बर्तन समेत अन्य सामान चुरा लिया है। चोरों ने इस दौरान 442 ग्राम सोना चुराया है, जिसका अनुमानित 34 लाख रुपए बताया जा रहा है।