गृहस्वामिनी बेटे के साथ गई थी मथुरा घूमने, घर में चोरों ने उड़ा दिया जेवरात और सामान
शहर के मीरगंज वार्ड नंबर-7 मोहल्ले में बीती रित घटी घटन
आरा। शहर के मीरगंज वार्ड नंबर-7 मोहल्ले में चोरों ने एक घर में प्रवेश कर लाखों रुपए के जेवरात, नगद व अन्य सामान चुरा लिए।
चोरी की इस इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई। इस संबंध में गृहस्वामिनी के भाई सुनील कुमार द्वारा टाउन थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में सुनील कुमार ने कहा है कि 22 जुलाई को उसकी भगिनी अपने ससुराल चली गई। इसके पूर्व बहन व भांजा मथुरा घूमने के लिए चले गए थे। भगिनी ससुराल जाने के क्रम में घर की चाबी में मुझे सौंप गई थी। 24 जुलाई को दूसरी बहन जो बगल के मकान में रहती है। उनके द्वारा सुबह में सूचना दिया गया कि दीदी के घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। वह अपने भाई के साथ दौड़कर घर पर पहूंचे। तो देखे की मेन दरवाजा तथा दूसरे रूम का भी ताला टूटा हुआ है। सभी सामान बिखरा है। आलमीरा खुला है। उसमें लगभग ढाई से 3 लाख के सोने-चांदी का गहना और लगभग 20 हजार नगद गायब है। नया कपड़ा भी गायब है। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत अपनी बहन और बहनोई को दी। सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई।