Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeरेलवेकर्मी के घर का ताला तोड़ जेवर और नगदी समेत लाखों की...

रेलवेकर्मी के घर का ताला तोड़ जेवर और नगदी समेत लाखों की चोरी

रेलवेकर्मी के घर का ताला तोड़ जेवर और नगदी समेत लाखों की चोरी
नगर थाना क्षेत्र के चरखंभा गली की शुक्रवार रात की घटना
रिश्तेदारी में गया था परिवार और डयूटी पर पटना गये थे रेलकर्मी
बंद पड़े घर पर चोरों ने साफ कर लिया हाथ, पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस
आरा। शहर के नगर थाना क्षेत्र के चरखंभा गली निवासी रेल कर्मी के घर शुक्रवार की रात चोरी की भीषण घटना हुई है। मेन गेट का ताला तोड़ घुसे चोर रेलवकर्मी विजय पांडेय के घर से नगदी और जेवर समेत लाखों के सामान लेकर चंपत हो गये। विजय पांडेय टीटीई हैं और पटना के राजेंद्र नगर में पोस्टेड हैं। घटना की रात वह ड्यूटी करने गये थे। शनिवार की सुबह वह आरा लौटे थे, तो दरवाजा टूटा मिला| घर का सारा सामान भी बिखरा था। तब चोरी होने की जानकारी मिली। इस संबंध में रेलवे कर्मी की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। उसके बाद पुलिस पहुंची और छानबीन की। बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मी के परिवार के सभी सदस्य रिश्तेदारी में गये थे। वह शुक्रवार की रात डयूटी करने पटना चले गये थे। इससे उनका घर बंद था। इसे देख चोरों ने उनके घर को निशाना बना डाला। उनके घर का मेन गेट तोड़ चोर अंदर घुसे और अलमीरा तोड़ चोरी कर ली। इधर, रेलवे कर्मी के अनुसार उनके घर से करीब 15 लाख के सोने व चांदी के जेवर और एक लाख रुपये नगद समेत अन्य सामानों की चोरी की गयी है। पुलिस चोरों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular