Friday, April 26, 2024
No menu items!
Homeधर्मपर्व-त्योहारऔरंगाबाद के प्रसिद्ध देव में नहीं होगा महोत्सव, घर में ही करे...

औरंगाबाद के प्रसिद्ध देव में नहीं होगा महोत्सव, घर में ही करे छठ व्रत

Chhath Puja in Dev of Aurangabad-कोविड -19 को देखते हुये औरंगाबाद जिला प्रशासन ने महोत्सव पर लगायी रोक

खबरे आपकी आरा। सूबे के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध औरंगाबाद के देव में इस बार भी कार्तिक छठ पर्व पर महोत्सव नहीं होगा। कोविड 19 को देखते हुयेऔरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके स्थानीय लोगों को ही छठ पूजा करने की अनुमति दी गयी है। ऐसे में भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से छठ व्रत करने देव जाने की तैयारी में जुटे लोगों से अपने घर पर व्रत करने का आग्रह किया गया है। इसे लेकर डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा लोगों से अपील की गयी है। कहा गया है कि औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा पत्र लिख कर देव में महोत्सव या मेले का आयोजन नहीं किये जाने की बात कही गयी है।

23
23

पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?

Chhath Puja in Dev of Aurangabad-भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा देव जाने की तैयारी कर रहे व्रतियों से किया आग्रह

Chhath Puja in Dev of Aurangabad
Chhath Puja in Dev of Aurangabad

कहा गया है कि औरंगाबाद जिले के देव में कार्तिक छठ मेले में बड़ी संख्या में अन्य जिलों से श्रद्धालु आते हैं। इस कारण उक्त मेले में काफी अधिक भीड़ हो जाती है। इससे वायरस के बढ़ने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता। अतः देव कार्तिक छठ में सम्मिलित होने की तैयारी कर रहे नागरिकों से कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर अपने घरों में ही छठ व्रत करने का आग्रह किया गया है। उसके आलोक मे भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा यह अनुरोध किया गया है।

पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद

पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!