Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानचोरी की बैट्री व गैस सिलेंडर के साथ तीन गिरफ्तार

चोरी की बैट्री व गैस सिलेंडर के साथ तीन गिरफ्तार

बिहार।आरा टाउन थाना की पुलिस ने चोरी की बैट्री व सिलेंडर के साथ तीन किशोरों को पकड़ा है। इनकी निशानदेही पर एक चोरी कर बेची गयी बैट्री भी बरामद की गयी है। बरामद बैट्री गौसगंज के रहने वाले मनोज यादव के ट्रैक्टर से चोरी की गयी थी। गिरफ्तार तीनों शहर के गौसगंज के रहने वाले हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। इधर, नवादा थाना की पुलिस ने भी संदिग्ध हालत में तीन युवकों को पकड़ा है। तीनों को संदेह के आधार पर समरसेबल चोरी के मामले में लाया गया है। तीनों से दो दिन पूर्व जब्त केटीएन बाइक के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

मारपीट कर सोने की चेन छीनी

आरा शहर के किसान भवन के पास एक शख्स के साथ मारपीट कर उसकी सोने की चेन छीन ली गयी। इस संबंध में पीड़ित पवट गांव निवासी शिवदरस यादव द्वारा नवादा थाने में आवेदन दिया गया है। उसमें चेन छीनने वाले लोगों पर जान मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।

BK
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular