Thursday, June 8, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedभोजपुरः दो बाइक की सीधी भिड़ंत में युवक जख्मी, रेफर

भोजपुरः दो बाइक की सीधी भिड़ंत में युवक जख्मी, रेफर

इमरजेंसी में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने जख्मी का किया इलाज

गजराजगंज गांव के समीप गुरुवार की सुबह घटी घटना

बिहार। आरा-बक्सर नेशनल हाइवे-84 पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के गजराजगंज गांव के समीप गुरुवार की सुबह दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। इसमे एक बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक के बाद उसे चिन्ताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी गजराजगंज गांव निवासी मनोज कुमार है। वह बाइक से गजराजगंज बाजार आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में मनोज बाइक से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि युवक की हालत काफी चिंताजनक है। उसके कान से खून आ रहा है।

- Advertisment -
शाहपुर का लजीज हांडी मटन
शाहपुर का लजीज हांडी मटन (2)

Most Popular