Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsशराब की खेप के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, कमांडर जीप व बाइक...

शराब की खेप के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, कमांडर जीप व बाइक जब्त

आरा। बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव से पुलिस ने शराब की खेप के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 375 एमएल के 24 बोतल व 144 फ्रुटी शराब बरामद की गयी है। एक कमांडर जीप व एक बाइक भी जब्त की गयी है। गिरफ्तार शराब के धंधेबाजों में केशोपुर गांव निवासी विजयेंद्र सिंह, एकवना गांव निवासी उमेश सिंह व कुईयां गांव निवासी शैलेश लाल हैं।

कंटेनमेंट जोन में समस्त आवागमन मार्ग को पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से बांस-बल्ली लगाकर पूर्णतः लॉक करने का निर्देश

Republic Day
Republic Day

केशोपुर के तस्कर को शराब की सप्लाई करने आये थे दो धंधेबाज

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जानकारी के अनुसार पुलिस को शुक्रवार की रात केशोपुर गांव में शराब की खेप आने की सूचना मिली। इस आधार पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में छापेमारी कर तीनों को दबोच लिया।

एक छोटा पान दुकानदार बना संवेदक, कराया 20 करोड़ का काम

बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव से रात में पुलिस ने तीनों को पकड़ा

थानाध्यक्ष ने बताया कि उमेश सिंह शैलेश लाल विजयेंद्र सिंह को शराब की डिलवरी करने केशोपुर गांव आये थे। तभी तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों से इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी ली गयी। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। जीप व बाइक की जांच की जा रही है।

नाबालिग चालको पर यातायात अधिनियम के तहत 25 हजार जुर्माना लगाया गया

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular