Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराशिक्षा से ही हर सुविधा और सम्मान संभव- एस सिद्धार्थ

शिक्षा से ही हर सुविधा और सम्मान संभव- एस सिद्धार्थ

वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, आरा में ‘नई आशा‘ द्वारा आयोजित “तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट-2024” के दूसरे दिन खेल का उद्घाटन राज्य के अपर मुख्य सचिव, शिक्षा, एस. सिद्धार्थ ने दीप प्रज्वलित कर किया।

New Asha: वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, आरा में ‘नई आशा‘ द्वारा आयोजित “तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट-2024” के दूसरे दिन खेल का उद्घाटन राज्य के अपर मुख्य सचिव, शिक्षा, एस. सिद्धार्थ ने दीप प्रज्वलित कर किया।

  • हाइलाइट : New Asha
    • एसीएस ने युवा खिलाडियों को दिलाई शिक्षा का शपथ
    • आरा में नई आशा द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट

New Asha आरा: वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, आरा में ‘नई आशा‘ द्वारा आयोजित “तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट-2024” के दूसरे दिन खेल का उद्घाटन राज्य के अपर मुख्य सचिव, शिक्षा, एस. सिद्धार्थ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्री सिद्धार्थ ने खेल और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है। शिक्षा के बदौलत सामाजिक विषमता को दूर करते हुए हर आयाम हासिल किया जा सकता है। शिक्षा के ही द्वारा अंबेडकर डॉ भीम राव अंबेडकर बने। पिछले 20 वर्षों से ‘‘नई आशा‘‘ ने महादलित समुदाय के सर्वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका निभाकर समाज में एक नए अध्याय का सृजन किया है, जो काफी सराहनीय है। इस आयोजन से सुदूर क्षेत्र से आये इन खिलाड़ियों के बीच उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा।

इस दौरान जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने ‘नई आशा‘ की पूरी टीम को बधाइ देते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े महादलित समुदाय के युवा और युवतियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका का आश्वासन दिया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

महापौर श्रीमती इंदु देवी ने इन महादलित नौजवानों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए डॉ भीम सिंह भवेश को शुभकामनाएं दीं। पीएनबी के मंडल प्रमुख संदीप डोंगरे ने बैंक द्वारा सामुदायिक सेवा की चर्चा करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

New Asha - एसीएस ने युवा खिलाडियों को दिलाई शिक्षा का शपथ

इस अवसर पर सचिव एस. सिद्धार्थ द्वारा मुसहर जाति के युवक-युवतियों को शिक्षा के लिए शपथ दिलाया गया। साथ ही 16 किशोरियों व युवतियों के बीच जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। उन्होंने सुविधा से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु डीएम को निदेश दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ गांधी जी राय तथा संचालन डॉ भीम सिंह भवेश ने किया। डाॅ भवेश ने अपनी चारों पुस्तकें श्री सिद्धार्थ को भेंट कीं।कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन, प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार,पूर्व प्राचार्य डॉ योगेंद्र सिंह, योगेंद्र नर्सिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक सरोज कुमार, ज्ञान ज्योति विद्यालय के निदेशक आदित्य विजय जैन, इं बबन सिंह, राजू मेहता, लव सिंह, उमेश सिंह, महेंद्र सिंह, हरेंद्र राम, वीरेंद्र मुसहर आदि थे।

उल्लेखनीय है कि उक्त तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुर जिले के 22 महादलित टोले के युवकों की टीम भाग ले रही है। जिसमें रॉयल रेंजर्स उदवंतनगर, हसन बाजार हंटर, चैंपियन मिश्रौलिया, बरुही नाइट राइडर्स, बहादुरपुर वैरियर्स, डिवाईन धनौती, लीजेंड भटौली, करवा किंग, सुढ़नी सुनामी,चक दे चकिया, आयर अटैकर, बलिगांव बलिगांव लॉयन, सुपर सरथुआ, पहाड़पुर हीरोज, बौलीपुर बूल्स, राजदेव नगर राइडर्स, सहयोगी सुपर स्टार्स, गीधा चैलेंजर्स, कारीसाथ क्रैकर्स और अलीपुर अलजीमिटी सहित अन्य टीमें शामिल हैं।

पुरस्कार वितरण
कल अपराह्न ढाई बजे पुरस्कार वितरण राज्य के अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं ग्रामीण कार्य विभाग दीपक कुमार सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया होंग।

मुख्य सचिव ने दी बधाई
बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने माता शबरी क्रिकेट टूर्णमेंट की सफलता के लिए दूरभाष से अपनी शुभकामनाएँ दीं। भोजपुर के पूर्व जिलाधिकारी सह मुख्य सचिव श्री मीणा ने नई आशा के मुख्य संरक्षक भीम सिंह भवेश को बधाई देते हुए कहा कि खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तथा विशेष रुचि रखने वाले खिलाडियों को सरकार प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से महादलित समाज के युवकों को अवसर मिलेंगे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular