Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsहेरोइन माफियाओं के गढ़ में पुलिस की छापेमारी

हेरोइन माफियाओं के गढ़ में पुलिस की छापेमारी

Heroin Smugglers Arrested: पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

200 ग्राम हेरोइन, 1 लाख 35 हजार नकद, 2 बोतल शराब, एक गोली का बुलेट बरामद

खबरे आपकी बिहार/आरा: नगर थाना पुलिस की टीम ने सोमवार की रात शहर के गौसगंज इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 200 ग्राम हेरोइन, 1 लाख 35 हजार नगद, 2 बोतल शराब, एक 9 एमएम का बुलेट बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु ने नगर थाना में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

Heroin Smugglers Arrested: नगर थाना पुलिस को मिली उपलब्धि

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक भोजपुर द्वारा हेरोइन, गांजा एवं शराब के तस्करों पर नकेल कसने के लिए एंटी नारकोटिक्स टीम का गठन किया गया है। जो इलाके में छापेमारी करती रहती है। इसी के तहत सोमवार को टाउन थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर गौसगंज इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने गौसगंज निवासी शोभा देवी, अमरजीत कुमार एवं सर्वजीत कुमार को दबोच लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अमरजीत एवं सर्वजीत का पर पहले से मामले दर्ज है। इस मामले का तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। तीनों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। छापेमारी में टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

दो माह के स्पेशल ड्राइव में 58 धंधेबाज गिरफ्तार

एएसपी ने बताया कि बीते 2 नवंबर को पुलिस अधीक्षक द्वारा एंटी नारकोटिक्स टीम का गठन किया गया था। दो माह से पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसके तहत करीब 30 मामले दर्ज हुए हैं। छापेमारी में 43 किलोग्राम गांजा, 1.654 किलो हेरोइन, 5 ग्राम ब्राउन शुगर, 4 लाख 28 हजार नगदी, 8 मोबाइल, 2 चारपहिया वाहन तथा 2 बाइक जप्त किया गया है। इस मामले में कुल 58 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सभी मामले में स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा।

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

- Advertisment -

Most Popular