Tiwaridih Accident: बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव के समीप शुक्रवार की सुबह दो बाइक की सीधी भिड़ंत में बाप-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई।
- हाइलाइट :-
खबरे आपकी
Tiwaridih Accident- मृतकों में दो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
- आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया रोड जाम
- पुलिस ने चारो शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- पीरो थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव के समीप शुक्रवार की सुबह घटी घटना
आरा। बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव के समीप शुक्रवार की सुबह दो बाइक की सीधी भिड़ंत में बाप-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दोनों बाइक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाप-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार चाचा-भतीजे ने सदर अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
आक्रोशित लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर बाप-बेटी के शवो को सड़क पर रख जाम कर दिया। जिससे करीब पांच घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा। जाम की सूचना पाकर पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सिकरहटा थानाध्यक्ष रोशन कुमार एवं ईमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुड़ गए। पुलिस के काफी मशक्कत करने एवं मुआवजे दिलवाने के आश्वासन पर जाम हटाया गया। इसके पश्चात पुलिस ने चारो शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
जानकारी के अनुसार मृतकों में एक बाइक पर सवार सिकरहटा थाना क्षेत्र के नउवा गांव निवासी 40 वर्षीय वीर कुंवर राम एवं उनकी 6 वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी है। वही दूसरे बाइक पर सवार तरारी थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव निवासी उमेश पासवान का 18 वर्षीय पुत्र अंटू कुमार एवं रविंद्र प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार शामिल है। इसमें अंटू कुमार रिश्ते में चाचा एवं अभिषेक कुमार उसका चचेरा भतीजा है। जबकि जख्मियों में सिकरहटा गांव निवासी मृतक वीर कुंवर राम की 35 वर्षीया पत्नी संजू देवी एवं 9 वर्षीय पुत्र ओम जी शामिल है।