Monday, March 31, 2025
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाबी एन पांडे एवं रश्मि पांडे मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत किए गए...

बी एन पांडे एवं रश्मि पांडे मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत किए गए इंटर, मैट्रिक के टॉपर छात्र

Topper students awarded in Shahpur: जिले के सरकारी विद्यालयों के इंटर एवं मैट्रिक के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आवर छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृत

खबरे आपकी Bihar/Ara/Shahpur: शाहपुर स्थित हरि नारायण उच्च इंटर कालेज परिसर में वशिष्ठ नारायण पांडे एंड रश्मि मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्व वशिष्ठ नारायण पांडे की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले के जिला टॉपर अनुमंडल तथा शाहपुर प्रखंड के इंटर और मैट्रिक के परीक्षा में पिछले वर्ष आए टाप छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही ट्रस्ट द्वारा विद्यालय को किताब रखने के लिए अलमीरा दान किया गया। पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम ट्रस्ट के संचालक पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी कुमार पांडे एवं डा मंजू पांडे द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर आनंदमूर्ति पांडे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ पांडे द्वारा किया गया।

BK

इस अवसर पर शिक्षाविद मिथिलेश कुमार पांडे, इंजीनियर इन चीफ नागेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि छात्र तराशने की जरूरत होती है जिससे कि वह अपनी प्रतिभा को निखर सकें। वही शिक्षाविद मिथिलेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि हर हाल में हर परिस्थिति में चुनौतियों का सामना कर जो आगे बढ़ता है। वही अच्छा छात्र एवं शिक्षक बनता है। अन्य वक्ताओं में डा जितेंद्र कुमार शुक्ला, अरुण कुमार पांडे,डा. नीरज कुमार, मनन ओझा द्वारा संबोधित किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Topper students awarded in Shahpur: कार्यक्रम में टॉपर छात्र मुस्कान खातून, आदित्य महिमा, साक्षी ओझा, आकृति कुमारी, रोशनी कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, रिंकी कुमारी, नंदनी कुमारी, रोशनी कुमारी, मनु कुमारी, प्रिया श्वेता, सोनी पांडे, अंजिता केसरी, मनीषा कुमारी, नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, श्रवण कुमार, रिंकी कुमारी, गुड़िया कुमारी चित्र कुमारी अमन कुमार वर्मा अनुराग कुमार किरण कुमारी, रोशन कुमार,रोशन कुमार ओझा, रितेश कुमार मिश्रा व राहुल कुमार यादव को मुख्य अतिथि व अतिथि गणों द्वारा पाठ्य पुस्तकों एवं कई तरह के अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद हीरालाल पांडे, अरबिंद पांडे, मुन्ना पांडे, विद्यानंद पांडे, ओमप्रकाश मिश्र,धन कुमार पांडे उर्फ झामलाल पांडे, पिंकू पांडे, बृजकिशोर पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular