Sunday, October 6, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में आज से सरपंच, उप सरपंच व पंच का प्रशिक्षण कार्यक्रम

भोजपुर में आज से सरपंच, उप सरपंच व पंच का प्रशिक्षण कार्यक्रम

Training of Sarpanch:आच पांच अप्रैल से जिला मुख्यालय में प्रखंडवार प्रशिक्षण शुरू हो रहा है

  • प्रशिक्षक के रूप में रिटायर जज परशुराम सिंह यादव और अजीत कुमार पांडेय अधिकृत
  • सभी ग्राम कचहरियों के सरपंच, उप सरपंच व पंच का आज बुधवार से प्रशिक्षण कार्यक्रम

Bihar/Ara: भोजपुर की सभी ग्राम कचहरियों के सरपंच, उप सरपंच व पंच का आज बुधवार से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु हो रहा है। ग्राम कचहरी चलाने और स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे मामलों को न्याय संगत निपटारे को लेकर जिले के सभी नवनिर्वाचित सरपंच, उप सरपंच, पंच का आच पांच अप्रैल से जिला मुख्यालय में प्रखंडवार प्रशिक्षण शुरू हो रहा है।

Ankit
Guput

Training of Sarpanch: प्रशिक्षण को लेकर जिला पंचायती राज कार्यालय की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 मई तक चलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम कचहरी के सरपंच व पंच के अलावे सचिव और न्याय मित्र को भी प्रशिक्षण दिया जाना है। रिटायर जज की ओर से इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Bijay singh

प्रशिक्षण का कार्यक्रम आरा जिला परिषद के सभागार में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षक के रूप में रिटायर जज परशुराम सिंह यादव और अजीत कुमार पांडेय को अधिकृत किया गया है। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी सरपंच, पंच व अन्य को प्रतिदिन दो सौ रुपये की दर से भत्ता भी दिया जाना है। भत्ता की राशि सीधा प्रशिक्षणार्थी के खाते में भेजी जायेगी। जिले के सभी बीडीओ के माध्यम से प्रशिक्षण लेने वालों को सूचना दी गई है।

प्रखंडवार प्रशिक्षण की तिथि:-

आरा सदर5-6 अप्रैल
बड़हरा5-6 अप्रैल
बड़हरा7-8 अप्रैल
कोईलवर10-11 अप्रैल
गड़हनी12-13 अप्रैल
उदवंतनगर17-18 अप्रैल
सहार 19-20 अप्रैल
शाहपुर26-27 अप्रैल
अगिआंव 28-29 अप्रैल
बिहियां 2-3 मई
जगदीशपुर 4-5 मई
पीरो 10-11 मई
चरपोखरी 12-13 मई
तरारी 15-16 मई
- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!